ETV Bharat / state

पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में हरियाणा स्टे‌ट जूनियर फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप का ट्रायल शुरू

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:33 PM IST

हरियाणा स्टे‌ट जूनियर फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप महिला-पुरुष और ग्रीकाे रोमन चैंपियनशिप को ले‌कर पानीपत में ट्रायल शुरू हो गए हैं.

Wrestling Championship Trials Shivaji Stadium Panipat
Wrestling Championship Trials Shivaji Stadium Panipat

पानीपत: माॅडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में बुधवार से हरियाणा स्टे‌ट जूनियर फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप महिला-पुरुष और ग्रीकाे रोमन चैंपियनशिप को ले‌कर ट्रायल शुरू हो गया.

इसमें जिला स्तरीय हरियाणा स्टेट जूनियर फ्री स्टाइल कुश्ती ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. इसमें 2001 से 2004 में जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं. जिला स्तरीय ट्रायल में भाग लेने के लिए मेडिकल एंड पेरेंटल सर्टिफिकेट ऑरिजनल, जन्म-प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट फोटो लेकर जाना होगा.

जिले में 10 मार्च को ट्रायल होने के बाद 13 और 14 मार्च को रोहत‌क के विक्रम आदित्य ग्लोबल स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. काेच दिलबाग सिंग ने बताया कि सुबह 10 बजे सबसे पहले खिलाड़ियाें के वेट किए जाएंगे. खिलाड़ियाें काे डेढ़-डेढ़ किलाेग्राम की छूट भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- लिंगानुपात में बढ़ोतरी होने पर सीएम ने भिवानी डीसी को किया सम्मानित

टीम का चयन संघ के प्रधान कर्ण सिंह पूनिया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय काेच एवं सचिव धर्मबीर पहलवान, प्रेम सिंह अंतिल, दिलबाग सिंह खर्ब, शशि पहलवान, महेश, अनुज जागलान, पवन, डाॅक्टर हरपाल सिंह, काेच तरिप्ता सिंह करेंगें. च‌यनित छात्र रोहतक में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिले में 10 मार्च को ट्रायल होने के बाद 13 व 14 मार्च को रोहत‌क के विक्रम आदित्य ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया जाएगा.

पानीपत: माॅडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में बुधवार से हरियाणा स्टे‌ट जूनियर फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप महिला-पुरुष और ग्रीकाे रोमन चैंपियनशिप को ले‌कर ट्रायल शुरू हो गया.

इसमें जिला स्तरीय हरियाणा स्टेट जूनियर फ्री स्टाइल कुश्ती ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. इसमें 2001 से 2004 में जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं. जिला स्तरीय ट्रायल में भाग लेने के लिए मेडिकल एंड पेरेंटल सर्टिफिकेट ऑरिजनल, जन्म-प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट फोटो लेकर जाना होगा.

जिले में 10 मार्च को ट्रायल होने के बाद 13 और 14 मार्च को रोहत‌क के विक्रम आदित्य ग्लोबल स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. काेच दिलबाग सिंग ने बताया कि सुबह 10 बजे सबसे पहले खिलाड़ियाें के वेट किए जाएंगे. खिलाड़ियाें काे डेढ़-डेढ़ किलाेग्राम की छूट भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- लिंगानुपात में बढ़ोतरी होने पर सीएम ने भिवानी डीसी को किया सम्मानित

टीम का चयन संघ के प्रधान कर्ण सिंह पूनिया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय काेच एवं सचिव धर्मबीर पहलवान, प्रेम सिंह अंतिल, दिलबाग सिंह खर्ब, शशि पहलवान, महेश, अनुज जागलान, पवन, डाॅक्टर हरपाल सिंह, काेच तरिप्ता सिंह करेंगें. च‌यनित छात्र रोहतक में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिले में 10 मार्च को ट्रायल होने के बाद 13 व 14 मार्च को रोहत‌क के विक्रम आदित्य ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.