पानीपत: हरियाणा कर्मचारी आयोग की परीक्षा को लेकर पानीपत पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए गए थे. वहीं परीक्षार्थियों को कोविड 19 के नियमों का पालना करते हुए ही परीक्षा सेंटर में प्रवेश करने दिया गया. पुलिस द्वारा सभी परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षा सेंटर के अंदर भेजा गया. हालांकि कोरोना के चलते इस बार परीक्षा सेंटरों पर परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता सिर्फ 100 ही रखी गई. जबकी पहले 200 से 300 होती थी.
गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए जिले में 21 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. जिनमें 2100 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी. परीक्षा सेंटर के नियमों का पालन करते हुए सभी परीक्षार्थिओं को मास्क व सैनिटाइजर के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया. जहां पहले एक कमरे में 30 से 40 परीक्षार्थी परीक्षा देते थे. इस बार केवल 12 परीक्षार्थी की बैठाया गया.
भिवानी से आए परीक्षार्थी राजपाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार में अगर नौकरी लगती है तो अच्छी बात है, लेकिन पिछली सरकार में बिना कुछ किए हीं लोग भर्ती हो गए थे. जो कि सरासर गलत है. वहीं पीटीआई टीचरों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि 10 साल इन लोगों ने माल खाया, अब अपने घर जाएं. जो पास होगा वहीं लगेगा.
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया की परीक्षा शांति पूर्वक करवाने के लिए पुलिस की कड़ी वयवस्था की गई है और वहीं सभी को कोविड 19 के नियमों का पालना करने के आदेश हैं.
ये भी पढ़ें: 'बरोदा उपचुनाव के परिणाम आते ही बीजेपी-जेजेपी की उलटी गिनती शुरू'