पानीपत: लॉकडाउन के चलते पानीपत के सनोली बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सनोली बॉर्डर पर हरियाणा से उत्तर प्रदेश जाने और आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. यहां सिर्फ वही वाहन निकाले जा रहे हों जो बहुत जरूरी हैं. ये वो वाहन हैं जो लोगों लिए राशन या अन्य सामान ले जा रही हैं.
यूपी-हरियाणा बॉर्डर सील
हरियाणा-उत्तर प्रदेश की सीमा होने के कारण यहां से हजारों की संख्या में वाहन आते-जाते हैं लेकिन कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी को रोकने के लिए प्रदेश के सभी बॉर्डर पर पाबंदी लगाई गई है. जिन वाहनों के पास परमिशन नहीं है उनकी गहनता से जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी ड्राइवर मास्क नहीं लगा रहे हैं. उनके साथ सख्ती से पेश आया जा रहा है और उन्हें मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही सैनिटाइजर भी रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं. एंबुलेंस की भी गहनता से जांच करने के बाद उसे बॉर्डर पार करने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 4400 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 114 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 119 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.