पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में सचदेवा गार्डन में करीब चार महीने पहले एक युवक को हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया. युवक ने यह वीडियो पानीपत के सचदेवा गार्डन में सर्दियों में शादी समारोह के दौरान 4 महीने पहले पर बनाया था. लेकिन, उसने शौक-शौक में यह वीडियो अब सोशल मीडिया के स्टेटस पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही पुलिस की साइबर सेल हरकत में आई और युवक की तलाश शुरू की गई.
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो वार्ड दो के पार्षद के भाई दीपू का है. पुलिस के 13/17 थाना के सुरक्षा एजेंट सुभाष द्वारा दी गई. शिकायत के आधार पर दीपू के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. सुभाष ने शिकायत में लिखा कि यह वीडियो उनके विभाग के सुरक्षा एजेंसी सर्विस के इंचार्ज प्रमोद कुमार द्वारा उन्हें भेजा गया था. जिसकी जांच पड़ताल में पता चला कि यह वार्ड नंबर-2 के पार्षद के भाई दीपू का वीडियो है. जिसके आधार पर उन्होंने अपने सेक्टर 13-17 थाना में शिकायत दी और उस पर मामला दर्ज किया गया.
डीएसपी हेड क्वार्टर सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपू ने हवा में फायर की जो किसी की जान पर भी बन सकती थी. जिसके आधार पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. उन्होंने हिदायत देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति या किसी का हथियार लेकर वीडियो बनाकर स्टेटस पर लगाता है या फायरिंग करता है, तो लाइसेंस धारी का भी लाइसेंस रद्द किया जाता है. उस पर कानूनी कार्रवाई की जाती है. फिलहाल पुलिस ने लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में हर्ष फायरिंग मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी