पानीपत: हरियाणा में हर साल हरियाली तीज बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल भी हरियाली तीज की काफी धूम रही. जिला पानीपत के 13-17 सेक्टर के गुरु तेग बहादुर ग्राउंड में 19 अगस्त को राज्य स्तरीय तीज महोत्सव मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे. इस दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आपका भाई सुदामा कोथली लेकर आया है.
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej : वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए हरियाली तीज के दिन ऐसे करें व्रत की तैयारी एवं पूजा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आपका ये भाई, सुदामा आपके लिए कोथली लेकर आया है, आप इसे स्वीकार करें, यह मेरी प्रार्थना है. हमारी यह परंपरा है कि कोथली के द्वारा भाइयों द्वारा बहनों की सुख समृद्धि का संकल्प लिया जाता है. आज भाई के रूप में मैं (CM) आपकी सुख समृद्धि का संकल्प लेता हूं. कोई भी त्यौहार माताओं, बहनों और बेटियों के बिना पूरा नहीं हो सकता. महिलाएं हमारे सब त्यौहार का आधार है. इसलिए महिलाओं की सुख शांति के लिए हम संकल्पबद्ध है.
मेले में पहुंची महिलाएं भी हरियाणवी वेशभूषा में दिखाई दी. महिलाओं ने कहा कि जो हमारे तीज त्यौहार लुप्त हो चुके थे, उनको हरियाणा सरकार के इस प्रयास से आने वाली पीढ़ी को पता चल पाएगा. महिलाओं ने हरियाणा सरकार की इस तीज महोत्सव को एक अच्छी पहल बताया. इस महोत्सव में महिलाएं झूला झूलती और गीत गाकर नाचती नजर आई.
जिला केंद्रों पर बनेंगे पोटा केबिन: मुख्यमंत्री ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को बेचने के लिए साझा बाजार की कल्पना पर सभी जिला केंद्रों पर 50 से 100 पोटा केबिन स्थापित की जाएगी. जो स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद बनाते हैं, वे अपने उत्पाद बेचने के लिए इन पोटा केबिन को प्रतिदिन के हिसाब से बुक करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: शनिवार को पानीपत में राज्य स्तरीय हरियाली तीज महोत्सव, हरियाणवी वेशभूषा में नजर आएंगी महिलाएं
विवाह शगुन योजना की राशि बढ़ाई: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना व अन्य योजनाओं में 31 हजार रुपए से लेकर 71 हजार रुपए तक राशि दी जाती है. सीएम ने न्यूनतम 31 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 41 हजार रुपए करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज, जिनमें डिप्लोमा के कोर्स के इन्फ्रास्ट्रक्चर या बिल्डिंग ऐसी हैं, जहां पर्याप्त एडमिशन नहीं है. ऐसे कॉलेज, जिनके पास इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हैं, अगर वे डिग्री कॉलेज की मांग करेंगे, तो मांग के आधार पर महिलाओं के डिग्री कॉलेज को मंजूरी दी जाएगी.
स्टांप शुल्क में छूट: इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की प्रगति बहुत प्रदेशों से काफी अच्छी है. प्रदेश में 57 हजार 376 स्वयं सहायता समूह बन चुके हैं. इन्हें 54 करोड़ 57 लाख रुपए रिवॉलविंग फंड, लगभग 285 करोड़ रुपए सामुदायिक निवेश फंड और लगभग 880 करोड़ रुपए बैंक क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया गया है. रिवॉलविंग फंड की राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए की है. महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपए तक ऋण लेने पर स्टाम्प शुल्क से छूट भी दी गई है.
बेटियों की शिक्षा पर फोकस: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष ध्यान दिया है. पंचायतों में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व महिलाओं के लिए तय कर दिया है. इसके अलावा, लगभग 9 वर्षों में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी ठोस प्रयास किए हैं. बेटियों को घर के नजदीक ही उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोले गए हैं. प्रदेश में कुल 76 नए राजकीय कॉलेज खोले गए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हरियाली तीज हिंदू संस्कृति के सबसे खूबसूरत त्योहारों में से एक है क्योंकि इसमें सभी सुहागिन महिलाओं और अविवाहित कन्याएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. सभी महिलाएं इस दिन विशेष साज-श्रृंगार कर त्योहार मनाती हैं और व्रत-पूजा करती हैं. हरियाली तीज का त्यौहार मुख्यतः उत्तर भारत में मनाया जाता है. मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, हरियाली तीज के ही दिन माता पार्वती और भगवान शिव का पुनर्मिलन हुआ था, तब से यह हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में हरियाली तीज की धूम! झूले-झूलकर, गाना गाकर महिलाओं ने मनाया त्योहार