पानीपत: आज सुबह शहर की सैनिक कॉलोनी में दर्दनाक हादसा हो गया, जब मकान की छत पर खेल रही 14 वर्षीय लड़की 11 हजार वोल्टेज के बिजली की तारों की चपेट में आ गई. दरअसल, वह इन तारों में उलझी पतंग को लेने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान लड़की बिजली के तारों की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. घटना के दौरान पड़ोसी ने किसी तरह अपनी जान पर खेलकर बच्ची को तारों से दूर किया और अस्पताल पहुंचाया.
पतंग उतारने के दौरान हुआ हादसा: कॉलोनी के लोगों ने बताया कि 14 वर्षीय चांदनी आज सुबह अपने तीन भाइयों के साथ घर की छत पर खेल रही थी. इस दौरान बच्चों ने कॉलोनी के बीच से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तार पर एक पतंग को लटकते हुए देखा तो वे केबल की तार से उस पतंग को उतारने का प्रयास करने लगे. केबल की तार के 11 हजार वोल्टेज की तार के संपर्क में आते ही केबल की तार में करंट दौड़ पड़ा और चांदनी उसकी चपेट में आ गई.
पढ़ें : पानीपत में विधायक की बंद पड़ी फैक्ट्री का छज्जा गिरा, हादसे में एक की मौत, 5 घायल
पड़ोसी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा: करंट लगने से चांदनी बुरी तरह झुलस गई थी. उस दौरान उसके तीनों भाई साक्षी को बचाने के लिए उसकी तरफ दौड़े, लेकिन पड़ोसियों ने सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया. वहीं, एक पड़ोसी ने अपनी जान पर खेलकर किसी तरह झुलसी हुई बच्ची को तारों की चपेट से बचाया और अस्पताल पहुंचाया. चांदनी को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जहां लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ें : जरा बचके! ऑनलाइन ठगों ने मां-बेटे को बनाया निशाना, UPI के माध्यम से उड़ाए 1 लाख से अधिक रुपये
हाई वोल्टेज लाइन को हटाने की मांग: इस घटना के बाद से सैनिक कॉलोनी पानीपत के लोगों में रोष है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि 11 हजार वोल्टेज की लाइन उनकी कॉलोनी के बीच से गुजर रही है. यह घरों की छत से महज कुछ ही दूरी पर है, जिससे इस हाई वोल्टेज लाइन के तारों से हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है. कई बार बरसात के दिनों में इन तारों के कारण करंट भी आ चुका है. कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन से हाई वोल्टेज लाइन को यहां से हटाकर दूर करने की मांग की है ताकि इस तरह का हादसा दोबारा ना हो.