ETV Bharat / state

पानीपत: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, लड़के ने शादी से किया इनकार तो लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश - suicide case in panipat

इंस्टाग्राम पर लड़के से प्यार में लड़की ने अपने होश खो दिए. लड़के ने शादी से इनकार कर दिया तो देर रात दिल्ली से पानीपत पहुंची लड़की ने अपने (girl attempts suicide in Panipat) हाथ की नस काट ली. लड़की का कहना है कि अगर विशु ने उसके साथ शादी नहीं की तो वो आत्महत्या कर लेगी.

girl-attempts-suicide-in-panipat-boy-refuses-to-marry
girl-attempts-suicide-in-panipat-boy-refuses-to-marry
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 12:34 PM IST

पानीपत: आजकल सोशल मीडिया का बढ़ता चलन बड़ा हानिकारक होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर दिखने वाली चकाचौंध के चलते युवा अपनी जिंदगी के फैसले तक लेने को तैयार हो जाते हैं. खबर पानीपत से है, जहां दिल्ली की रहने वाली एक लड़की की पानीपत के लड़के के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई. कुछ समय बाद दोस्ती प्यार (love affair in panipat) में बदल गई. शादी की बात कह कर पानीपत के युवक ने लड़की के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से मना (Panipat Boy refuses to marry) कर दिया. लड़की ने दिल्ली से पानीपत आकर देर रात आत्महत्या करने की कोशिश की.

मामले की जानकारी देते हुए लड़की ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और करीब 1 साल पहले उसकी पानीपत के रहने वाले विशु से इंस्टाग्राम (love on instagram) पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती चली गई. विशु का उसके घर भी आना जाना हो गया. दोनों आपस में शादी करने के लिए भी राजी हो गए.

शादी करने की बात कह कर विशु ने युवती के साथ लगातार शारीरिक संबंध भी बनाए और फिर उसने मां के कहने पर शादी करने से मना (Panipat Boy refuses to marry) कर दिया. जब फोन पर प्रेमी शादी करने से मना करता रहा तो युवती दिल्ली से पानीपत बस स्टैंड पर पहुंच गई और करीब 1 घंटे तक सिटी थाना के सामने खूब हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ में सीएम फ्लाइंग का 5 राशन डिपो पर शिकंजा, 365 क्विंटल गेहूं के घपले का पर्दाफाश

विशु और उसकी मां जब वहां पहुंचे तो लड़की विशु से शादी करने की (love affair in panipat) जिद करने लगी बार-बार मना करने पर लड़की ने धारदार किसी चीज के साथ अपने हाथ की नस काट ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर आई लड़की का उपचार चल रहा है. लड़की का कहना है कि अगर विशु ने उसके साथ शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी. (suicide case in panipat)

ये भी पढ़ें- Bond Policy Rohtak- MBBS स्टूडेंट्स का धरना जारी, धरने पर बैठी छात्रा की हालत नाजुक

पानीपत: आजकल सोशल मीडिया का बढ़ता चलन बड़ा हानिकारक होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर दिखने वाली चकाचौंध के चलते युवा अपनी जिंदगी के फैसले तक लेने को तैयार हो जाते हैं. खबर पानीपत से है, जहां दिल्ली की रहने वाली एक लड़की की पानीपत के लड़के के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई. कुछ समय बाद दोस्ती प्यार (love affair in panipat) में बदल गई. शादी की बात कह कर पानीपत के युवक ने लड़की के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से मना (Panipat Boy refuses to marry) कर दिया. लड़की ने दिल्ली से पानीपत आकर देर रात आत्महत्या करने की कोशिश की.

मामले की जानकारी देते हुए लड़की ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और करीब 1 साल पहले उसकी पानीपत के रहने वाले विशु से इंस्टाग्राम (love on instagram) पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती चली गई. विशु का उसके घर भी आना जाना हो गया. दोनों आपस में शादी करने के लिए भी राजी हो गए.

शादी करने की बात कह कर विशु ने युवती के साथ लगातार शारीरिक संबंध भी बनाए और फिर उसने मां के कहने पर शादी करने से मना (Panipat Boy refuses to marry) कर दिया. जब फोन पर प्रेमी शादी करने से मना करता रहा तो युवती दिल्ली से पानीपत बस स्टैंड पर पहुंच गई और करीब 1 घंटे तक सिटी थाना के सामने खूब हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ में सीएम फ्लाइंग का 5 राशन डिपो पर शिकंजा, 365 क्विंटल गेहूं के घपले का पर्दाफाश

विशु और उसकी मां जब वहां पहुंचे तो लड़की विशु से शादी करने की (love affair in panipat) जिद करने लगी बार-बार मना करने पर लड़की ने धारदार किसी चीज के साथ अपने हाथ की नस काट ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर आई लड़की का उपचार चल रहा है. लड़की का कहना है कि अगर विशु ने उसके साथ शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी. (suicide case in panipat)

ये भी पढ़ें- Bond Policy Rohtak- MBBS स्टूडेंट्स का धरना जारी, धरने पर बैठी छात्रा की हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.