पानीपत: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पानीपत जिले में मंगलवार को एक 22 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली है. ये महिला पानीपत की पुरेवाल कॉलोनी की रहने वाली है. जो हाल ही में गाजियाबाद से पानीपत आई थी. इस बात की जानकारी सीएमओ संतलाल वर्मा ने दी.
संतलाल वर्मा ने बताया कि महिला गाजियाबाद की रहने वाली है, जिसकी पानीपत के पुरेवाल कॉलोनी में कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी. वे अपने मायके से पानीपत लौटी थी. 2 दिन पहले महिला ने सैंपल दिए थे, जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. फिलहाल महिला को उपचार के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया गया है. उस महिला के संपर्क में जो लोग थे, उनके भी सैंपल लिए गए हैं.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो गई है. जबकि 51 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वही जिले में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है. जिनका उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं दादरी के कई गांवों के लोग