पानीपत: सेक्टर-29 थाना अंतर्गत गौरक्षा दल ने मीट से भरी गाड़ी पकड़ी है. गौरक्षा दल ने आशंका जताई कि इसके अंदर गौ मांस है. रास्ते से जा रहे गौरक्षक ने गाड़ी रुकवाने की कोशिश की तो पिकअप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने गाड़ी को रुकवाया जिससे एक आदमी उतरकर फरार हो गया. जबकि गाड़ी चालक को राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
सूचना पाकर अन्य गौभक्त मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ चेकिंग के लिए पिकअप गाड़ी को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद भैंस का मीट बताते हुए उसे खाने लायक नहीं करार देते हुए उसे दफनाने के निर्देश दिए जिस पर गौरक्षा दल की टीम ने पुलिस के सहयोग से उसे दफना दिया.
आपको बता दें, पानीपत के सनोली नाके से होते हुए उत्तर प्रदेश से एक पिकअप गाड़ी पानीपत की ओर आ रही थी. जिसमें से बदबू आने के बाद गौभक्तों ने गाड़ी का पीछा किया और इसकी सूचना गौवंश संगठन को दी. पानीपत के सैक्टर-29 में एक बछड़ा घायल पड़ा था. संगठन के सदस्य उसका इलाज कराने के लिए सेक्टर में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में 9 करोड़ की हेरोइन के साथ चार युवक गिरफ्तार
इस दौरान उन्होंने एक पिकअप गाड़ी देखी. जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी. उन्हें शक हुआ तो गाड़ी रोकने के निर्देश दिए, लेकिन पिकअप चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और बाइक चालक अमरदीप को टक्कर मार दी. जिससे वो घायल हो गया. सूचना पर अन्य को भक्तों ने गाड़ी को रुकवाया और राहगीरों की मदद से गाड़ी चालक को काबू किया. फिलहाल इस मामले में गौरक्षा दल की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि कैराना से पिकअप गाड़ी मीट सप्लाई करने के लिए पानीपत के घोसलि इमाम मोहल्ले में सप्लाई करने के लिए ड्राइवर आसिफ लेकर आया था. जिसे पानीपत के कई हिस्सों में सप्लाई करना था और कैराना से भैंस का मीट लेकर आया था. उसके साथ इदरीश, माहरोज और पप्पू काम करते हैं. गौरक्षा दल ने जब उसे पर्ची और अन्य दस्तावेज दिखाने की बात कही तो चालक द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.