पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के उपमंडल समालखा में नाबालिग बच्चों के साथ एक के बाद एक दरिंदगी के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 10 दिनों में 3 नाबालिग बच्चियां दुष्कर्म का शिकार हो चुकी हैं. हैरानी की बात है कि इन बच्चियों को हवस का शिकार बनाने वाले कोई ओर नहीं खुद उनके जान पहचान वाले या रिश्तेदार हैं. ताजा मामले में पड़ोस में रहने वाले चाचा पर चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (rape in samalkha) करने का आरोप लगा है.
पीड़ित बच्ची की मां के मुताबिक वह पानीपत समालखा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह किसी काम के चलते अपने घर से बाहर गई थी और उनकी करीब चार साल की बच्ची घर पर अकेली थी. तभी उसके पड़ोसी पिंटू ने बच्ची को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म की वरदात को अंजाम दिया. जिसकी शिकायत बच्चे की मां ने समालखा थाने में दर्ज करवाई है.
ये पढ़ें- समालखा में नाबालिग से रेप, आरोपी फूफा फरार
फिलहाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा कर सैंपल करनाल मधुबन लैब में भेज दिया है. वहीं आरोपी पिंटू की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि समालखा क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर यह बच्चों के साथ हो रही दरिंदगी की तीसरी घटना है. पहली घटना समालखा के एक अन्य गांव में हुई थी, जहां बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. वहीं दूसरा मामला समालखा शहर का है जहां फूफा ने ही अपनी 9 साल की भतीजी को हवस का शिकार बनाया था. इसके बाद मंगलवार को तीसरी घटना चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सामने आई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app