ETV Bharat / state

पानीपत में आतिशबाजी से 18 जगह लगी आग, दो फैक्ट्री जलकर राख, होमगार्ड के जवानों ने संभाला मोर्चा - पानीपत में आतिशबाजी से आगजनी

दिवाली की रात आतिशबाजी की वजह से पानीपत में 18 जगह आग (fireworks caused fire in panipat) लग गई. आगजनी की वजह से दो फैक्ट्रियां तो जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि इन आगजनी की घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ.

fireworks caused fire in panipat
fireworks caused fire in panipat
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 10:06 AM IST

पानीपत: दिवाली की रात पानीपत में 18 जगह आगजनी (fire in panipat at 18 places) की घटनाएं सामने आई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हड़ताल पर गए थे, लिहाजा होमगार्ड के जवान और रोडवेज विभाग के कर्मचारियों दमकल विभाग संभाला. कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी पर काबू पाया गया. राहत की बात ये रही कि इन आगजनी की घटनाओं में किसी की जान नहीं गई.

इस आगजनी में कितने का नुकासन हुआ है. इसका अभी आंकलन किया जा रहा है. खबर है कि इन आगजनी की घटनाओं में सबसे ज्यादा नुकसान देशराज कॉलोनी स्थित धागा फैक्ट्री और भैंसवाल रोड स्थित पॉलिस्टर यार फैक्ट्री में हुआ है. ये दोनों फैक्ट्री आग की चपेट में आने से बिल्कुल ही ध्वस्त हो गई. इसके अलावा शहर में अन्य 16 जगह भी आगजनी (fireworks caused fire in panipat) की घटनाएं सामने आई.

fireworks caused fire in panipat
पानीपत में आतिशबाजी से 18 जगह लगी आग

आगजनी की इन घटनाओं में हड़ताल पर गए कर्मचारियों की कमी खली. इतना ही नहीं आग पर काबू पाने वाले फायरमैन और हैवी ड्राइवर भी इस हड़ताल में शामिल थे, प्रशासन ने इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के 16 होमगार्ड के जवान आग बुझाने के लिए भेजें और लगभग एक दर्जन ड्राइवर रोडवेज द्वारा दमकल की गाड़ियों पर भेजे गए, जिसके चलते शहर में आग पर काबू पाया गया.

इन जगहों पर लगी आग: दोपहर 2 बजे गांव गढ़ी सिंकदरपुर स्थित KL गोयल फैक्ट्री में आग लग गई. शाम 6:50 बजे सनौली रोड स्थित दुकान में आग लग गई. शाम करीब सवा 7 बजे सनौली खुर्द गांव में मेन रोड पर पड़ी पराली में आग लग गई. शाम 7:26 बजे गुरु नानक पुल के पास गोहाना रोड पुल के पास खुले मैदान में आग लग गई. शाम 7:35 बजे किशनपुरा चौकी के पास खाली प्लॉट में आग लगी. शाम करीब 7:45 बजे देसराज कॉलोनी में प्लॉस्टिर यॉर्न फैक्टरी में आग लग गई. रात 8 बजे शिवनगर स्थित सुरेश मित्तल वाली गली में आग लगी. रात 8:10 बजे ऊझा रोड भारतीय फैक्टरी में आगजनी की घटना सामने आई.

fireworks caused fire in panipat
दो फैक्ट्री जलकर राख, होमगार्ड के जवानों ने संभाला मोर्चा

रात 8:47 बजे रामस्वरुप चौक स्थित कच्ची फाटक के पास आग लगी. रात 8:55 बजे सौंधापुर स्थित फौजी ढाबा वाली गली की एक दुकान में आग लगी. रात 9:35 बजे मॉडल टाउन स्थित धमीजा वाली गली में, रात 9:40 बजे न्यू फ्रेंडर्स कॉलोनी के मकान में, रात 10:25 बजे गांव कुराड़ के मकान में, रात 10:42 बजे बरसत रोड पर गैस गोदाम के पास दुकान में, रात 10:52 बजे हलवाई अटटा से कलंदर चौक के रास्ते स्थित एक दुकान में, रात 11:15 बजे न्यू फ्रेंडर्स कॉलोनी के मकान में, रात 12 बजे बिशन स्वरुप कॉलोनी से बस स्टैंड के बीच एक दुकान में, रात सवा 12 बजे कच्ची काबड़ी रोड पर कार में आग लग गई. इन सभी जगह आगजनी का कारण आतिशबाजी बताई जा रही है.

पानीपत: दिवाली की रात पानीपत में 18 जगह आगजनी (fire in panipat at 18 places) की घटनाएं सामने आई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हड़ताल पर गए थे, लिहाजा होमगार्ड के जवान और रोडवेज विभाग के कर्मचारियों दमकल विभाग संभाला. कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी पर काबू पाया गया. राहत की बात ये रही कि इन आगजनी की घटनाओं में किसी की जान नहीं गई.

इस आगजनी में कितने का नुकासन हुआ है. इसका अभी आंकलन किया जा रहा है. खबर है कि इन आगजनी की घटनाओं में सबसे ज्यादा नुकसान देशराज कॉलोनी स्थित धागा फैक्ट्री और भैंसवाल रोड स्थित पॉलिस्टर यार फैक्ट्री में हुआ है. ये दोनों फैक्ट्री आग की चपेट में आने से बिल्कुल ही ध्वस्त हो गई. इसके अलावा शहर में अन्य 16 जगह भी आगजनी (fireworks caused fire in panipat) की घटनाएं सामने आई.

fireworks caused fire in panipat
पानीपत में आतिशबाजी से 18 जगह लगी आग

आगजनी की इन घटनाओं में हड़ताल पर गए कर्मचारियों की कमी खली. इतना ही नहीं आग पर काबू पाने वाले फायरमैन और हैवी ड्राइवर भी इस हड़ताल में शामिल थे, प्रशासन ने इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के 16 होमगार्ड के जवान आग बुझाने के लिए भेजें और लगभग एक दर्जन ड्राइवर रोडवेज द्वारा दमकल की गाड़ियों पर भेजे गए, जिसके चलते शहर में आग पर काबू पाया गया.

इन जगहों पर लगी आग: दोपहर 2 बजे गांव गढ़ी सिंकदरपुर स्थित KL गोयल फैक्ट्री में आग लग गई. शाम 6:50 बजे सनौली रोड स्थित दुकान में आग लग गई. शाम करीब सवा 7 बजे सनौली खुर्द गांव में मेन रोड पर पड़ी पराली में आग लग गई. शाम 7:26 बजे गुरु नानक पुल के पास गोहाना रोड पुल के पास खुले मैदान में आग लग गई. शाम 7:35 बजे किशनपुरा चौकी के पास खाली प्लॉट में आग लगी. शाम करीब 7:45 बजे देसराज कॉलोनी में प्लॉस्टिर यॉर्न फैक्टरी में आग लग गई. रात 8 बजे शिवनगर स्थित सुरेश मित्तल वाली गली में आग लगी. रात 8:10 बजे ऊझा रोड भारतीय फैक्टरी में आगजनी की घटना सामने आई.

fireworks caused fire in panipat
दो फैक्ट्री जलकर राख, होमगार्ड के जवानों ने संभाला मोर्चा

रात 8:47 बजे रामस्वरुप चौक स्थित कच्ची फाटक के पास आग लगी. रात 8:55 बजे सौंधापुर स्थित फौजी ढाबा वाली गली की एक दुकान में आग लगी. रात 9:35 बजे मॉडल टाउन स्थित धमीजा वाली गली में, रात 9:40 बजे न्यू फ्रेंडर्स कॉलोनी के मकान में, रात 10:25 बजे गांव कुराड़ के मकान में, रात 10:42 बजे बरसत रोड पर गैस गोदाम के पास दुकान में, रात 10:52 बजे हलवाई अटटा से कलंदर चौक के रास्ते स्थित एक दुकान में, रात 11:15 बजे न्यू फ्रेंडर्स कॉलोनी के मकान में, रात 12 बजे बिशन स्वरुप कॉलोनी से बस स्टैंड के बीच एक दुकान में, रात सवा 12 बजे कच्ची काबड़ी रोड पर कार में आग लग गई. इन सभी जगह आगजनी का कारण आतिशबाजी बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.