ETV Bharat / state

गैस लीक से घर में लगी आग, तीन साल का मासूम जिंदा जला - मां बेटे झुलसे

गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय लगी आग. आग में मां सहित चार माह का एक बच्चा झुलस गया, वहीं एक तीन साल के बच्चे की जलने से मौके पर मौैत हो गई है.

fire in panipat
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 11:39 AM IST

पानीपत: चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ने पुरे कमरे को लिया चपेट में ले लिया. कमरे में सो रहे बच्चे आग की चपेट में आगए. आग की चपेट में आने से 3 साल का मासूम बेटा जिंदा जल गया. इस आग में मां के साथ गोद में 4 माह की बच्ची भी झुलस गई. सभी हालत गंभीर बनी हुई है.

डॉ. संजीव

डॉ. संजीव ने बताया कि 4 लोग जली हुई हालत में आये थे. जिनमें से एक महिला लगभग 80% झुलस चुकी है. उसके साथ 4 महीने की बच्ची भी झुलस गई हैं. एक बच्चे की मौत हो गई है. महिला की हालत ज्यादा गंभीर है. महिला को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

पानीपत: चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ने पुरे कमरे को लिया चपेट में ले लिया. कमरे में सो रहे बच्चे आग की चपेट में आगए. आग की चपेट में आने से 3 साल का मासूम बेटा जिंदा जल गया. इस आग में मां के साथ गोद में 4 माह की बच्ची भी झुलस गई. सभी हालत गंभीर बनी हुई है.

डॉ. संजीव

डॉ. संजीव ने बताया कि 4 लोग जली हुई हालत में आये थे. जिनमें से एक महिला लगभग 80% झुलस चुकी है. उसके साथ 4 महीने की बच्ची भी झुलस गई हैं. एक बच्चे की मौत हो गई है. महिला की हालत ज्यादा गंभीर है. महिला को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

Intro:

एंकर - चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ,आग ने पुरे कमरे को लिया चपेट में कमरे सो रहे बच्चे आये आग की चपेट में जिससे 3 साल का मासूम बेटा जिंदा जला , इस आग में माँ के साथ गोद में 4 माह की बच्ची भी झुलसी सभी हालत गंभीर रोहतक पीजीआई किया रेफर । मामला देर रात का है

Body:वीओ - पीड़िता फरहाना का कहना हैं की घर भार पानी लेने गई थी थी तो देखा पीछे से आग लग गई और मेरी गोद में में 4 महीने थी दोनों ही आग की चपेट में आ गए
वीओ -जमीं का कहना हे की महिला गैस चूल्हे पर चाय बनाने के लिए आई तो सिलेंडर लीक था और गैस चूल्हा जलाते ही पुरे कमरे में आग लग गई जिससे 3 लोग झुलस गए और एक बच्चे की मोत हो गई
वीओ - डॉ संजीव ने बताया की 4 लोग जली हुई हालत में आये थे जिनमे से एक महिला जो कि लगभग 80% झुलस चुकी है और उसके साथ 4 महीने की बच्ची भी झुलस गई हैंएक बच्चे की मोत हो गई हैं डॉक्टर कहना है कि आग लगने के 4 माह की 80 परसेंट महिला जल चुकी है और उसकी हालत बड़ी गंभीर है और रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया है और जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है
Conclusion:बाइट - डॉ संजीव - समान्य हॉस्पिटल
बाइट - फरमान- पीड़िता
बाइट - जमींल - परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.