पानीपत: चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ने पुरे कमरे को लिया चपेट में ले लिया. कमरे में सो रहे बच्चे आग की चपेट में आगए. आग की चपेट में आने से 3 साल का मासूम बेटा जिंदा जल गया. इस आग में मां के साथ गोद में 4 माह की बच्ची भी झुलस गई. सभी हालत गंभीर बनी हुई है.
डॉ. संजीव ने बताया कि 4 लोग जली हुई हालत में आये थे. जिनमें से एक महिला लगभग 80% झुलस चुकी है. उसके साथ 4 महीने की बच्ची भी झुलस गई हैं. एक बच्चे की मौत हो गई है. महिला की हालत ज्यादा गंभीर है. महिला को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.