पानीपत: देवपुरी रोड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण कंपनी में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक फैक्ट्री में रखा आधा सामान जलकर खाक हो चुका था।
फैक्ट्री के मालिक नरेश कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसके बाद वह तुरंत फैक्ट्री में पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया। वहीं आसपास के लोगों व फैक्ट्री के मजदूरों द्वारा भी आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक फैक्ट्री में रखे कंबल व मशीनरी जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। दमकल विभाग के कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे और 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग के कारण कितना नुकसान हुआ है अभी इसका अनुमान नहीं लग पाया। लेकिन लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं।