पानीपत: क्या कोई पिता इतना बेरहम हो सकता है कि अपने ही इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दे. पानीपत में एक हैवान पिता का जल्लाद रुप देखने को मिला. पानीपत के टीडीआई सिटी में एक पिता जिसका नाम प्रमोद है ने अपने ढाई साल के मासूम बेटे यश को फंदे पर लटका कर मार डाला. पुलिस ने बताया कि प्रमोद ने 5 साल पहले कुरुक्षेत्र की साक्षी से लव मैरिज की थी. दोनों का ढाई साल का बच्चा यश भी था. लंबे समय से प्रमोद और साक्षी के बीच कलह चल रही थी. जिसके चलते मामला तलाक तक पहुंच गया था.
बुधवार को सुबह प्रमोद जब काम से घर आया तो स्कूल गई पत्नी से फोन पर कहासुनी हो गई. जिसके चलते गुस्साए बाप ने ढाई साल के मासूम यश को फंदे पर लटका कर मार डाला. बच्चे की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिता प्रमोद पर हत्या का केस दर्ज कर लिया और बच्चे के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़: सेक्टर 17 में हुई हत्या मामले में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
मामले के बारे में एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें 100 नंबर पर एक फोन आया. जिसमें बताया गया कि एक पिता ने अपने बच्चे को मार डाला है. हमने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता पर मर्डर का केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि पति और पत्नी के बीच तलाक को लेकर झगड़ा चल रहा था. जिसके बाद गुस्से में पति ने बच्चे की हत्या कर दी.