पानीपत: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते दिल्ली से लौट रहे पंजाब के कुछ किसानों ने समालखा के गांव पट्टी कल्याणा के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के बैनर उखाड़ कर फेंक दिए. पेट्रोल पंप के कर्मियों को चेतावनी दी कि ये खुलना नहीं चाहिए.
पेट्रोल पंप के फील्ड मैनेजर ने बताया कि सुबह के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार किसान यहां पहुंचे और कहने लगे कि इसे बंद कर दें. हम बंद करने ही लगे थे कि किसानों बैनरों को फाड़ना और फेंकना शुरू कर दिया.
ये भी पढे़ं- अंबाला: शंभू टोल प्लाजा पर किसानों ने किया अनिश्चितकालीन धरने का एलान
पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बताया कि करीब 2 हफ्ते पहले भी ये किसान पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, लेकिन उस समय किसी तरह से समझा-बुझाकर उन्हें भेज दिया गया था. जिसके बाद आज फिर उन्होंने यहां हंगामा कर दिया और किसानों द्वारा रोष प्रकट करते हुए पेट्रोल पंप के बैनर फाड़ दिए गए.