पानीपत: सिवा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा होने से एक किसान की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया और आगामी कार्रवाई शुरू की.
परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय भारत अपने खेतों से ट्रैक्टर ट्रॉली में पराली भरकर गांव की तरफ जा रहा था. तभी ट्रैक्टर के अगले टायर में कमी आने के कारण ट्रॉली में जोरदार झटका लगा. जिससे भारत ट्रॉली से नीचे आ गिरा और ट्रॉली के टायर के नीचे आने से भारत की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- दिमागी रूप से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक भारत किसानी का काम करता था और इस हादसे से परिजनों में गम का माहौल है.