पानीपत: कुराड़ गांव में एक रिटायर्ड फौजी को उनके ही फौजी बेटे द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं फौजी बेटे ने पिता पर पिस्तौल भी तान दी. जिसके बाद पीड़ित पिता न्याय की मांग को लेकर पानीपत डीएसपी के पास पहुंचे.
पीड़ित रिटार्यड फौजी सूरजमल का आरोप है कि उनका बेटा उसकी जमीन के पीछे पड़ा है और जमीन नाम ना करवाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देता है, साथ ही मारपीट भी करता है. जिसके चलते वो काफी परेशान हैं और उन्हें हर समय जान का डर बना रहता है.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी में होमगार्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
बता दें कि, बुजुर्ग की उम्र 73 साल है और उनका बेटा भी कुछ दिन पहले फौज से रिटायर होकर आया है. जिसके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर भी है. वहीं इस मामले में डीएसपी सतीस वत्स ने कहा कि बुजुर्गों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कुराड़ से आए पीड़ित फौजी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने को केस भेज दिया गया है. साथ ही एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि उचित कार्रवाई की जाए.