पानीपत: हरियाणा सरकार की मुहिम म्हारा गांव जगमग गांव योजना अब रंग लाती दिख रही (jagmag yojana in haryana) है. जगमग योजना के तहत बिजली चोरी पर तो अंकुश लग ही रहा है साथ ही बिजली की सप्लाई भी बेहतर हो रही है. वहीं बात करें पानीपत से सटे गांवों की तो यहां से लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन जगमग योजना के तहत हर घर में बिजली के मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे बिजली चोरी में 65 फीसदी तक कमी आई है.
बिजली मीटर का काम अब तक कितना पूरा हो चुका है इस बारे में जानकारी देते हुए सुपरीटेंडेंट इंजीनियर डीएस चिकारा ने बताया कि उनके 13 फीटर पेंडिंग हैं, जिसमें 25 गांव आते हैं. जिनमें से 90% व कुछ गांव में 30% का कार्य पूरा हो चुका है. जगमग योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2 माह तक का समय दिया गया है और हर गांव में इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है. बिजली चोरी कम होने से विभाग को लाभ मिलेगा.
सुपरीटेंडेंट इंजीनियर डीएस चिकारा ने बताया कि यह योजना करीब 4 साल पहले शुरू की गई थी, जिसमें शुरुआत में कुछ परेशानियां आई थीं. लोगों ने इसका विरोध भी किया था लेकिन अब इसकी रफ्तार तेज हो चुकी है. धीरे-धीरे लोग समझ चुके हैं कि जगमग योजना का उन्हें फायदा पहुंचेगा. लोगों को यह भी डर था कि बिजली का बिल ज्यादा आएगा लेकिन बिजली का बिल भी कम आ रहा है. इस योजना के तहत बिजली की आपूर्ति भी पूरी हो रही है. वहीं जिस गांव में बिजली की तार नहीं थे उन गांव में बिजली की लाइनें भी बिछाई गई हैं.
क्या है जगमग योजना: जगमग योजना हरियाणा सरकार की तरफ से चलाई गई वह योजना है जिसके तहत हर घर, हर गांव में बिजली के कनेक्शन पहुंचाने और बिजली की चोरी को कम करने के शुरू की गई थी. म्हारा गांव जगमग गांव योजना (MHARA GAON JAGMAG GAON YOJANA) के तहत जिले में कुल 293 में से 278 गांव जगमग हो चुके हैं. इन गांवों में ग्रामीणों को 24 घंटे तक बिजली की सप्लाई दी जा रही है.2015 में हरियाणा सीएम ने म्हारा गांव जगमग गांव की शुरूआत की थी. हालांकि इस योजना ने साल 2018 से रफ्तार पकड़नी शुरू की थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP