पानीपत: जिले के तहसील कैंप में एक बुजुर्ग की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आया और तहसील कैंप में रह रहे बुजुर्ग की हत्या कर फरार हो गया.
हत्या की वारदात शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. बुजुर्ग अकेले ही घर में रह रहा था. थाना प्रभारी राजबीर ने बताया कि जब वे घर में पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग खून से लथपथ जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग ने खुद कंट्रोल रूम में फोन लगाकर सूचना दी थी.
ये भी जानें-कुरुक्षेत्र की एसवाईएल में मिला रेलवे कर्मचारी का शव
बुरी तरह से घायल बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जिसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में घर के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा है. फिलहाल पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है.