पानीपत: अजय चौटाला के 59वें जन्मदिन पर इसराना में युवा प्रेरणा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की हालत क्या है ? आपने देख लिया.
दुष्यंत ने कहा कि जिस प्रकार से पहले 'तंवर नै मारा, कल शैलजा नेै मारा, मारा भी क्यों वो भी पुत्र मोह में आकर. पार्टी के शीर्ष नेता पुत्र मोह के अंदर आकर काम कर रहे हैं.
2 दिन पहले ज्योतिराजदित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी. हमें बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप कांग्रेस को भागता हुआ देखेंगे. इसके साथ ही दुष्यंत ने पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला से प्रदेश में पार्टी का विस्तार, पार्टी के संगठन का विस्तार और पार्टी को आगे बढ़ाने की अनुमति भी ली.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश, गुजरात सहति कई प्रदेशों में 75 से 80% तक का कानून है जो कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से द्वारा स्टे दिया गया है. हम डॉक्टर अजय चौटाला के 59वें जन्मदिन पर 59 दिनों के अंदर 75% आरक्षण देने के कानून पर काम करेंगे. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने जनता से कई वादे भी किए..
- 60 दिन में बढ़ेगी बुढ़ापा पेंशन
- किसानों की टेंशन होगी दूर
- 2 महीने में मिलेगा ओलावृष्टि से हुए नुकसना का मुआवजा
- रोजगार कि लिए आईटीआई में हमारे युवाओं को ट्रेनिंग मिले
- मेवात, भिवानी और दादरी में ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर जनवरी में मिला लोगों को मुआवजा
- सरकार ने पराली जलाने ना पड़े इसके लिए किसानों को 100 रुपये प्रतिक्विंटल दिया
- किसान बिना ब्याज के 3 लाख रुपये ले सकते हैं.
- पीडब्ल्यूडी विभाग प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त करेगा.
- प्रदेश के सभी स्टेट हाईवे होंगे फाटक मुक्त
- किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार
- प्रदेश के कंप्यूटर टीचर अलग-अलग विभागों में नोकरी कर रहे है वो सुप्रीम कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. आने वाले दिनों में पक्की नौकरियां देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी किया घोषित