ETV Bharat / state

आसाराम मामले में गवाह के घर से हवलदार ने चुराए सबूत, CCTV में कैद

आसाराम और नारायण साईं के मामले के मुख्य गवाह महेंद्र चावली की सुरक्षा में बड़ा लापरवाली की वजह से कागजात चोरी हो गए हैं. चोरी सुरक्षा में लगे हवलदार ने की है.

महेंद्र चावली के घर चोरी करने घुसता हवलदार
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 5:39 PM IST

पानीपत: साध्वी यौन शोषण मामले के आरोपी आसाराम और नारायण साई मामले के मुख्य गवाह महेंद्र चावला की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. महेंद्र चावला की सुरक्षा में लगाए गए तीन पुलिस कर्मियों में से एक हवलदार पुनीत चावला कार्बाइन सहित फरार हो गया है.

महेंद्र चावला केस के शिलशिले में वकील के पास आया हुआ था. इस दौरान लापता पुलिस कर्मी महेंद्र चावला के घर जा पहुंच गया. घर पर ताला लगा देख हवलदार घर के गेट पर कूंद कर घर में घुस गया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

महेंद्र चावली के घर चोरी करने घुसता हवलदार

अपने आप को बचाने के लिए पुनीत ने पहले घर में लगे सीसीटीवी को कपड़े से ढका बाद में घर का ताला तोड़ कर घर में घुस गया. आशाराम और नारायण साईं मामले के कुछ जरुरी कागजात लेकर घर से फरार हो गया.

महेंद्र चावला ने घर से जरुरी कागजात चोरी और ताला तोड़ने वाले हवलदार के खिलाफ सानोली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. महेंद्र चावला ने आरोप ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आसाराम के गुर्गे और पानीपत पुलिस उन्हें परेशान करने में लगी है. ताकि सूरत कोर्ट में आसाराम और नारायण साईं केस की सुनवाई को रोका जा सके. चावला ने कहा कि स्थानीय पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनकी सुरक्षा में उम्र दराज सुरक्षाकर्मी लगाए गएं हैं. महेंद्र चावला की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पानीपत: साध्वी यौन शोषण मामले के आरोपी आसाराम और नारायण साई मामले के मुख्य गवाह महेंद्र चावला की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. महेंद्र चावला की सुरक्षा में लगाए गए तीन पुलिस कर्मियों में से एक हवलदार पुनीत चावला कार्बाइन सहित फरार हो गया है.

महेंद्र चावला केस के शिलशिले में वकील के पास आया हुआ था. इस दौरान लापता पुलिस कर्मी महेंद्र चावला के घर जा पहुंच गया. घर पर ताला लगा देख हवलदार घर के गेट पर कूंद कर घर में घुस गया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

महेंद्र चावली के घर चोरी करने घुसता हवलदार

अपने आप को बचाने के लिए पुनीत ने पहले घर में लगे सीसीटीवी को कपड़े से ढका बाद में घर का ताला तोड़ कर घर में घुस गया. आशाराम और नारायण साईं मामले के कुछ जरुरी कागजात लेकर घर से फरार हो गया.

महेंद्र चावला ने घर से जरुरी कागजात चोरी और ताला तोड़ने वाले हवलदार के खिलाफ सानोली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. महेंद्र चावला ने आरोप ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आसाराम के गुर्गे और पानीपत पुलिस उन्हें परेशान करने में लगी है. ताकि सूरत कोर्ट में आसाराम और नारायण साईं केस की सुनवाई को रोका जा सके. चावला ने कहा कि स्थानीय पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनकी सुरक्षा में उम्र दराज सुरक्षाकर्मी लगाए गएं हैं. महेंद्र चावला की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:पानीपत ब्रेकिंग,,
आसाराम मामले में मुख्य गवाह महेंद्र चावला की सुरक्षा में एक बार फिर हुई चूक ।

,आसाराम यौनशोषण मामले मैं आशाराम ओर नारायण साई मामले मैं मुख्य गवाह महिंदर चावला की सुरक्षा मैं तैनात 3 पुलिस वालों मैं से एक हवलदार पुनीत कार्बाइन सहित पानीपत कोर्ट से लापता हो गया। चावला कोर्ट मैं केश को लेकर वकील के पास आया हुवा था। फिर लापता हवलदार पुनीत चावला के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मैं घर का ताला तोड़ने से पहले सीसीटीवी कैमरे के ऊपर कपड़ा रख कर ताला तोड़। चावल ने जरूरी कागजात चोरी करने और ताल तोड़ने वाले पुलिस हवलदार के खिलाफ सानोली थाना पुलिस को शिकायत दी।


1 file cctv footage Body:पानीपत ब्रेकिंग,,
आसाराम मामले में मुख्य गवाह महेंद्र चावला की सुरक्षा में एक बार फिर हुई चूक ।

,आसाराम यौनशोषण मामले मैं आशाराम ओर नारायण साई मामले मैं मुख्य गवाह महिंदर चावला की सुरक्षा मैं तैनात 3 पुलिस वालों मैं से एक हवलदार पुनीत कार्बाइन सहित पानीपत कोर्ट से लापता हो गया। चावला कोर्ट मैं केश को लेकर वकील के पास आया हुवा था। फिर लापता हवलदार पुनीत चावला के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मैं घर का ताला तोड़ने से पहले सीसीटीवी कैमरे के ऊपर कपड़ा रख कर ताला तोड़। चावल ने जरूरी कागजात चोरी करने और ताल तोड़ने वाले पुलिस हवलदार के खिलाफ सानोली थाना पुलिस को शिकायत दी।
Cctv footage Conclusion:पानीपत ब्रेकिंग,,
आसाराम मामले में मुख्य गवाह महेंद्र चावला की सुरक्षा में एक बार फिर हुई चूक ।

,आसाराम यौनशोषण मामले मैं आशाराम ओर नारायण साई मामले मैं मुख्य गवाह महिंदर चावला की सुरक्षा मैं तैनात 3 पुलिस वालों मैं से एक हवलदार पुनीत कार्बाइन सहित पानीपत कोर्ट से लापता हो गया। चावला कोर्ट मैं केश को लेकर वकील के पास आया हुवा था। फिर लापता हवलदार पुनीत चावला के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मैं घर का ताला तोड़ने से पहले सीसीटीवी कैमरे के ऊपर कपड़ा रख कर ताला तोड़। चावल ने जरूरी कागजात चोरी करने और ताल तोड़ने वाले पुलिस हवलदार के खिलाफ सानोली थाना पुलिस को शिकायत दी।
Cctv footage
Last Updated : Apr 20, 2019, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.