पानीपत: गौ रक्षा दल के सदस्यों ने शहर में आवारा घूम रहे गौवंशों की दुर्दशा को लेकर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही पानीपत उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. गौ रक्षा दल के सदस्यों का मानना है कि शहर में घूम रहे आवारा पशुओं के कारण ही हादसे होते हैं.
गौ रक्षा दल के सदस्यों का आरोप है कि शहर में आवारा गौवंश की भरमार हैं. जिसके कारण रोजाना सड़क हादसे होते हैं. जिसको लेकर पानीपत प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया.
गौ वंशों की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है. शहर में सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं. जिसके चलते गौ रक्षा दल के सदस्यों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि 2 मार्च तक कोई कार्रवाई नहीं की गई तो 3 तारीख को नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढे़ं- गोवंश के गोबर से बने 50 हजार दीपकों से रौशन होगा टोहाना