पानीपत: जिले के गांव निंबरी से मंगलवार को एक युवक का शव पंचायती जमीन पर फांसी के फंदे पर लटका मिला. युवक के सिर पर तेजधार हथियार के निशान भी मिले हैं. जिस पर युवके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. युवक की उम्र करीब 22 साल है. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है.
युवक के परिजनों का आरोप है रात करीब 11 बजे उनका बेटा बिजेंद्र घर पर ही था लेकिन जब घर वाले अल सुबह 3.30 पर उठे तो वो घर पर नहीं था. उन्होंने बड़े बेटे राकेश को बुलाया और बिजेंद्र के फोन पर कई बार कॉल किया लेकिन नंबर ऑफ जा रहा था. परिवार के सभी लोग घबरा गए और उसकी तलाश में जुट गए.
बिजेंद्र को ढूंढते-ढूंढते दिन निकल आया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. तभी गांव के सरपंच जगबीर का परिजनों के पास फोन आया. सरपंच ने बताया कि पंचायत की जमीन पर उनके बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ. ये बात सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया. सभी रोते हुए पंचायती जमीन की ओर भागने लगे. उसके फांसी के फंदे से उतारा गया.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बिजेंद्र का शव पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ था, उसके सिर पर तेजधार हथियार के निशान थे. उन्हें आशंका है कि बेटे की हत्या करने के बाद उसे फंदे पर लटकाया है. वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और डीएसपी बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.