ETV Bharat / state

पानीपत की नहर में बहता हुआ मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 9:20 PM IST

Panipat Crime News: पानीपत की सत करतार कॉलोनी के रहने वाले 22 वर्षीय युवक का शव समालखा की नहर में बहता हुआ मिला. परिजनों ने युवक की मौत को हत्या बताया है.

murder in panipat
murder in panipat

पानीपत: जिले के समालखा खंड के नमूना जाल में पानीपत की सत करतार कॉलोनी के 22 वर्षीय युवक का शव बहता हुआ मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने युवक की मौत को हत्या बताया है. दरअसल, पानीपत जिले के समालखा की नहर में मंगलवार शाम को एक युवक का शव बहता हुआ दिखाई दिया.

राहगीरों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकाला और जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान पानीपत की सत करतार कॉलोनी के हनी मेहता के रूप में हुई. मामले की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक हनी के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हनी कल सुबह अपने काम पर निकला था और वह एक मोबाइल की शॉप पर काम करता है. वो रात को घर नहीं लौटा तो उसके दोस्तों ने परिजनों के फोन पर जानकारी दी की हनी का मैसेज आया है कि वह सुसाइड कर रहा है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में किसान की हत्या, मृतक के कुनबे के लोगों पर लगा आरोप

फिलहाल हनी के चाचा ने इसे हत्या का मामला बताया है. परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: जिले के समालखा खंड के नमूना जाल में पानीपत की सत करतार कॉलोनी के 22 वर्षीय युवक का शव बहता हुआ मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने युवक की मौत को हत्या बताया है. दरअसल, पानीपत जिले के समालखा की नहर में मंगलवार शाम को एक युवक का शव बहता हुआ दिखाई दिया.

राहगीरों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकाला और जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान पानीपत की सत करतार कॉलोनी के हनी मेहता के रूप में हुई. मामले की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक हनी के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हनी कल सुबह अपने काम पर निकला था और वह एक मोबाइल की शॉप पर काम करता है. वो रात को घर नहीं लौटा तो उसके दोस्तों ने परिजनों के फोन पर जानकारी दी की हनी का मैसेज आया है कि वह सुसाइड कर रहा है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में किसान की हत्या, मृतक के कुनबे के लोगों पर लगा आरोप

फिलहाल हनी के चाचा ने इसे हत्या का मामला बताया है. परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.