ETV Bharat / state

20 दिन से बंद किराए के कमरे में बेड के अंदर से मिला महिला का शव, हत्या की आशंका - पानीपत क्राइम न्यूज

हरियाणा के पानीपत जिले में बंद कमरे के अंदर से एक महिला का शव बरामद हुआ है. मकान में महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी. फिलहाल हत्या की आशंका जताई जा रही है.

dead body found in panipat
बधावा राम कॉलोनी पानीपत
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 8:09 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 10:41 AM IST

पानीपत: शहर की बधावा राम कॉलोनी में दिल दहला देने वाला कथित हत्या का मामला सामने आया है. जहां करीब 20 दिन पुराना एक शव घर के कमरे से बरामद हुआ है. ये शव किराए के घर में बेड के अंदर से मिला है. शव को एक कंबल में बांधकर रखा गया था. पानी कनेक्शन चेक करने घर में गए मकान मालिक ने सड़े गले शव की बदबू महसूस कर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तहसील कैंप थाना पुलिस, DSP हेड क्वार्टर, तीनों CIA समेत तमाम पुलिस दलबल मौके पर पहुंच गया.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में शव महिला का प्रतीत हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार वधावा राम कॉलोनी में शिव मंदिर वाली गली में शाम के बाद उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शव बेड में पड़े होने की सूचना क्षेत्र में फैली. दरअसल मकान मालिक के घर के पानी का कनेक्शन खराब हो गया था जिसका मेन पॉइंट घर से 4 मकान दूर उसके दूसरे मकान में है, जो मकान उसने किराए पर दिया हुआ है. मकान में पति-पत्नी अखिलेश और राधा अपने दो बच्चों के साथ रहते थे.

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग से 25 साल के युवक की मौत, प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप

जब मकान मालिक पहुंचा तो घर का ताला बाहर से लगा हुआ था. इतना ही नहीं उसके कमरे का भी ताला बाहर की ओर से ही बंद था. मकान मालिक मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसा तो उसे आंगन में शव की बदबू महसूस हुई. जिसके बाद वह कमरे की ओर गया तो वहां दुर्गंध और भी ज्यादा थी. इसी मकान में किराए पर रहने वाली महिला का पति लगभग 20 दिन पहले अपने दो बच्चों के साथ बिहार चला गया था. मामला संदेहजनक होने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ा तो भीतर बेड के अंदर से शव बरामद हुआ. फिलहाल अभी हत्या की वजह नहीं पता चल पाई है.

ये भी पढ़ें- बंटी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को उतारा था मौत के घाट

पानीपत: शहर की बधावा राम कॉलोनी में दिल दहला देने वाला कथित हत्या का मामला सामने आया है. जहां करीब 20 दिन पुराना एक शव घर के कमरे से बरामद हुआ है. ये शव किराए के घर में बेड के अंदर से मिला है. शव को एक कंबल में बांधकर रखा गया था. पानी कनेक्शन चेक करने घर में गए मकान मालिक ने सड़े गले शव की बदबू महसूस कर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तहसील कैंप थाना पुलिस, DSP हेड क्वार्टर, तीनों CIA समेत तमाम पुलिस दलबल मौके पर पहुंच गया.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में शव महिला का प्रतीत हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार वधावा राम कॉलोनी में शिव मंदिर वाली गली में शाम के बाद उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शव बेड में पड़े होने की सूचना क्षेत्र में फैली. दरअसल मकान मालिक के घर के पानी का कनेक्शन खराब हो गया था जिसका मेन पॉइंट घर से 4 मकान दूर उसके दूसरे मकान में है, जो मकान उसने किराए पर दिया हुआ है. मकान में पति-पत्नी अखिलेश और राधा अपने दो बच्चों के साथ रहते थे.

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग से 25 साल के युवक की मौत, प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप

जब मकान मालिक पहुंचा तो घर का ताला बाहर से लगा हुआ था. इतना ही नहीं उसके कमरे का भी ताला बाहर की ओर से ही बंद था. मकान मालिक मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसा तो उसे आंगन में शव की बदबू महसूस हुई. जिसके बाद वह कमरे की ओर गया तो वहां दुर्गंध और भी ज्यादा थी. इसी मकान में किराए पर रहने वाली महिला का पति लगभग 20 दिन पहले अपने दो बच्चों के साथ बिहार चला गया था. मामला संदेहजनक होने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ा तो भीतर बेड के अंदर से शव बरामद हुआ. फिलहाल अभी हत्या की वजह नहीं पता चल पाई है.

ये भी पढ़ें- बंटी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को उतारा था मौत के घाट

Last Updated : Mar 1, 2023, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.