पानीपत: इंद्रा कॉलोनी में 4 लोगों ने एक महिला के गले में टायर डालकर आग लगा दी. इस आग में महिला करीब 25 प्रतिशत तक झुलस गई. परिजनों ने झुलसी हुई महिला को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला का आरोप है कि आरोपी उसके प्लास्टिक के गोदाम पर कब्जा करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने उसको जान से मारने का प्रयास किया. महिला ने पुलिस प्रसाशन से न्याय की गुहार लगाई है.
कबाड़ी का काम करती है महिला
28 वर्षीय हेमा देवी पत्नी कृष्णलाल निवासी इंद्रा कॉलोनी ने कहा कि उसका कॉलोनी में कबाड़ी का काम है. उसने इसके लिए गोदाम बनाया है. अमित कुमार नाम का युवक उनके गोदाम पर कब्जा करना चाहता है. अमित को उनके 8 लाख रुपये देने हैं. गोदाम पर उनका हक है. इस मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है.
कोर्ट में चल रहा गोदाम का केस
अमित उनसे जबरदस्ती गोदाम खाली कराना चाहता है. 24 दिसंबर को वो अपने गोदाम पर बैठी थी. तभी वहां पर धर्मपाल, सीबा, कुलदीप, रिंकू और अमित कुमार आए. आते ही चारों ने उसको कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा. उसने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया. धर्मपाल, सीबा और कुलदीप ने कहा कि उन्होंने अमित से गोदाम को खरीद लिया है. इसलिए वो इसे जल्दी खाली कर दे.
महिला के गले में टायर डालकर लगाई आग
महिला ने चारों को कहा कि गोदाम का केस कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट के आदेशों पर वो गोदाम को खाली कर देगी. चारों ने उसके साथ मारपीट की और उसके गले में टायर डालकर आग लगा दी. इसमें वो बुरी तरह से झुलस गई. आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पास में खड़े उसके ताऊ प्रेमपाल ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया और उसके पति को सूचना दी.
ये भी पढे़ं:- सहकर्मियों ने नाबालिग मजदूर के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से भरी हवा, हुई मौत
पुलिस ने शुरू की धरपकड़
हेमा देवी का कहना है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. वहीं दूसरी और पुलिस ने मामले में नामजद पर केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि महिला को न्याय कितनी जल्दी मिल पाएगा.