पानीपत: किला क्षेत्र में लगभग 200 के करीब मकान हैं, जिनमें से आधे मकानों में दरारे आ गई हैं. जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. किला क्षेत्र में रहने वाले लोग अब भारी दिक्कतों से होकर गुजर रहे हैं. दिन रात उन्हें एक ही डर सता रहा है कि कभी भी उनका घर गिर सकता है, जिससे उनकी जान भी जा सकती है.
विधायक ने दिया आश्वासन
सोमवार को किला क्षेत्र पर दौरा करने पहुंचे विधायक प्रमोद विज ने कहा कि ये समस्या बहुत गंभीर है और एक्सपर्ट और इंजीनियर को बुलाकर इसके बारे में राय करेंगे और इसका समाधान निकालेंगे. इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या से जल्द ही निजात दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में रैन बसेरों पर लटके हैं ताले, ठंड में सड़कों पर सोने को मजबूर बेघर लोग
'जल्द किया जाएगा दुरस्त'
इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि एक्सपर्ट बुलाकर इसकी कमियों को जानने की कोशिश करेंगे और इसको जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा.
'हमारी शिकायत की नहीं हो रही सुनवाई'
लगातार किलावासी इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दे रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके कोई भी कर्मचारी या अधिकारी उनकी समस्याएं सुनने नहीं जाता. लोगों का आरोप है कि उनके घरों में इतनी दरारें आ गई हैं कि उनके मकान कभी भी ढह सकते हैं और उन्हें हमेशा जान माल का खतरा सताता रहता है.