पानीपत: हरियाणा में अब कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं, लेकिन छोटी से लापरवाही फिर से भयानक रूप ले सकती है. कोरोना का प्रकोप देखने के बाद भी ऐसे कई लोग हैं जो जानबूझकर अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं. साथ ही साथ दूसरे लोगों को भी इस वायरस से संक्रमित कर रहे हैं.
ऐसा ही मामला सामने आया है पानीपत के सामान्य अस्पताल से. जहां एक शख्स अपनी कोरोना रिपोर्ट लेने खुद अस्पताल चला आया, ये जानते हुए भी कि उसे कोरोना के लक्षण हैं. अस्पताल आकर उसे पता लगा कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इस दौरान अस्पताल प्रशासन की भी लपरवाही देखने को मिली. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद युवक को आइसोलेट करने की बजाए उसे अस्पताल के अलग-अलग विभागों में भेजा गया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के फैसले पर IMA का विरोध, कहा- कोरोनिल पर हो रही पैसों की बर्बादी
इस दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीज दूसरे कई लोगों के संपर्क में आया. वो इस दौरान अस्पताल की डिस्पेंसरी से दवाइयां लेने भी गया. जहां दूसरे कई लोग मौजूद थे. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मिला ये युवक पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के आवास में रसोईया था, जो अपनी कोरोना रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचा था.