पानीपत : जिले की जनता की लम्बे समय से शहर के मॉडल टाउन से जीटी रोड तक रेलवे ओवर ब्रिज की मांग थी, जो अब पुरा होने जा रही है. जनता की मांग को अमलीजामा पहनाने के लिए शहर के विधायक प्रमोद विज , पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अजीत सिंह और वार्ड -25 के स्थानीय पार्षद दुष्यंत भट्ट ने मौके का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के समानांतर 11 मीटर चौड़ा दूसरा पुल बनाया जाएगा. यह रोड आरओबी से उत्तर में होगा.
जल्द ही निकाले जाएंगे टेंडर: विधायक
गोहाना रोड रेलवे ओवर ब्रिज के बगल में एक और पुल बनाने की बात विधायक प्रमोद विज ने की. इस पुल के निर्माण के लिए बजट तय हो गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे. वहीं ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से कोर्ट कॉम्पलेक्स तक पानीपत-जींद और पानीपत - अंबाला रेलवे लाइन पर आरओबी बनाने के लिए फिजिबिलिटी की चेकिंग शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें : विधायक कृष्ण मिड्ढा ने किया अटल पार्क के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण, मिली खामियां
इस संबंध में विधायक प्रमोद विज ने कहा कि जल्द ही इसके लिए पीडब्ल्यूडी की एक्सपर्ट टीम बनाई जाएगी. विधायक ने बताया कि गोहाना रोड आरओबी के साथ दूसरा पुल बनाने को लेकर भी प्लानिंग बनाने को कहा. सरकार से इसकी मंजूरी ले ली जाएगी. उसके बाद डीपीआर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जीटी रोड से नहर पार करते हुए डाहर रोहतक स्टेट नेशनल हाइवे तक गोहाना रोड को फोरलेन किया जाएगा. इसपर 17.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह जीटी रोड लालबत्ती चौक से नहर तक असंध रोड का फोरलेन किया जाएगा. जिसपर 12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.