पानीपत: पूरे प्रदेंश के सभी सरकारी कार्यालयों पर सीएम फ्लाइंग ने औचक निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण में सभी विभागों की फाइल, कंप्यूटर और सरकारी दस्तावेजों का खंगाला है. इस रेड में फ्लाइंग ने ये भी जानने की कोशिश की, क्या सभी अधिकारी समय से पहुंचते हैं या नहीं? इसके साथ ही कार्यालय की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच भी की.
पानीपत में सीएम फ्लाइंग
पानीपत के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में कार्यलय में अचानक सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची. सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्यालय पहुंचकर लोगों से ये भी जानने की कोशिश की कि आम लोगों को कार्यालय में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं होती. यहां रेड के दौरान कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले वहीं कुछ अधिकारी देरी से पहुंचे. टीम ने इन सभी की रिपोर्ट बना ली. ये रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. विभाग के आला अधिकारी इन अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे.
दो स्वीपर मिले गैर हाजिर
पानीपत पहुंचे सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर धीरज ने बताया कि रूटीन चेकिंग थी. कोई भी अनियमिताएं नहीं मिली है. कुछ कर्मचारी गैर हाजिर थे और ठण्ड के कारण देर से पहुंचे बाकि कुछ भी गलत नहीं मिला हैं. हरियणा शहर विकास प्राधिकरण के असिस्टेंट राजवीर ने बताया की कुछ कर्मचारी देर से पहुंचे और 2 स्वीपर गैर हाजिर थे.
ये भी पढे़ंः कुरुक्षेत्र में लोगों पर कहर बरपा रहा पीलिया, लगातार चौथी मौत से भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन
1 बजे तक खाली रही कुर्सियां
बाकि सभी की लिस्ट सीएम फ्लाइंग के अधिकारियो को दे दी है, लेकिन लगभग 1 बजे तक कई कुर्सियां खाली पड़ी थी और फ्लाइंग मौजूद होने तक कुर्सियां खाली पड़ी रही और कर्मचारी भी नहीं पहुंचे.