ETV Bharat / state

पानीपत: भैंस और टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया - stealing gang in Panipat

पानीपत, करनाल, यमुनानगर और सोनीपत जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैंस और बैटरी चोरी करने की करीब 40 वारदातों पर मामले दर्ज हैं.

CIA
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 8:13 PM IST

पानीपत: फरवरी में भापरा रोड़ पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई है. पूछताछ करने के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर भैंस और टावरों से बैट्री चोरी करते थे. बाद में उसे मुजफ्फरनगर यूपी ले जाकर मोबीन के हवाले कर देते थे. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है.

40 वारदातों को दिया है अंजाम

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपी के साथी वाकिब पुत्र इलियास को सीआईए-टू पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद मौके पर ही पिकअप गाड़ी, चोरी की 70 बैट्री, एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा रोंद सहित काबू किया था.

साथ ही अलीशान निवासी गोगवान को वारदात के 1सप्ताह बाद सेंट्रो कार और देसी पिस्तौल सहित काबू किया था. आरोपियों से जिला पानीपत, सोनीपत, करनाल और यमुनानगर के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैंस और टावरों से बैट्री चोरी करने के करीब 40 वारदातों का खुलासा हुआ था.

पानीपत: फरवरी में भापरा रोड़ पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई है. पूछताछ करने के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर भैंस और टावरों से बैट्री चोरी करते थे. बाद में उसे मुजफ्फरनगर यूपी ले जाकर मोबीन के हवाले कर देते थे. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है.

40 वारदातों को दिया है अंजाम

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपी के साथी वाकिब पुत्र इलियास को सीआईए-टू पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद मौके पर ही पिकअप गाड़ी, चोरी की 70 बैट्री, एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा रोंद सहित काबू किया था.

साथ ही अलीशान निवासी गोगवान को वारदात के 1सप्ताह बाद सेंट्रो कार और देसी पिस्तौल सहित काबू किया था. आरोपियों से जिला पानीपत, सोनीपत, करनाल और यमुनानगर के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैंस और टावरों से बैट्री चोरी करने के करीब 40 वारदातों का खुलासा हुआ था.

Intro:

गत फरवरी माह मे नाका बंदी के दोरान सीआईए-टू पुलिस टीम पर पिस्तोल से फायर कर जानलेवा हमला करने व भैस व टावरों से बैट्री चोरी करने की वारदात मे फरार चल रहे आरोपी को सीआईए-टू पुलिस टीम सोनीपत जेल से लाई प्रोडक्शन वारंट पर। गहनता से पूछताछ करने के लिए माननीय न्यायालय मे पेश कर लिया दो दिन का पुलिस रिमांड।

आरोपी को करीब 15 दिन पहले सोनीपत पुलिस ने भैस चोरी की वारदात के संबध मे काबु किया था।

सीआईए-टू टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गत फरवरी माह मे समालखा के भापरा रोड़ पर नाका बंदी के दोरान सीआईए-टू पुलिस टीम के उपर पिस्तौल से काफी सख्या मे फायर कर जानलेवा हमला करने की वारदात मे फरार चल रहे आरोपी काला उर्फ इस्लाम निवासी अकबरपुर स्नेहटी जिला शामली यु0पी0 को सीआईए-टू पुलिस टीम गत मंगलवार को जिला सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई व गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया की वह मोबीन निवासी स्नेहटी जिला शामली यु0पी0 के कहने पर अपने साथियों के साथ मिलकर भैस व टावरों से बैट्री चोरी करते थे और मुजफ्फरनगर यूपी ले जाकर मोबीन के हवाले कर देते थे। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी काला उर्फ इस्लाम को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वारदात मे शामिल आरोपी के साथी वाकिब पुत्र इलियास को सीआईए-टू पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद मोके पर ही पिकअप गाड़ी, चोरी की 70 बैट्री, एक देशी पिस्तौल व पांच जिदां रोंद सहित काबु किया था व अलीशान निवासी गोगवान को वारदात के 1सप्ताह बाद सेंट्रो कार व देसी पिस्तौल सहित काबू किया था। आरोपियों से जिला पानीपत, सोनीपत, करनाल व यमुनानगर के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैस व टावरों से बैट्री चोरी करने की 40 वारदातों का खुलासा हुआ था। जो दोनो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

गत 24 फरवरी 2019 को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली थी की भैस व टावरो के बैट्री चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य पिकअप गाडी मे चोरी की बैट्री लेकर समालखा के भापरा रोड़ से होते हुए युपी की तरफ जा रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत भापरा रोड़ पर नाकाबदी कर आरोपियों की पिकअप गाडी को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी आरंम्भ कर दी। इस दोरान मुठभेड़ मे पुलिस व आरोपियों की तरफ से करीब 65 से 70 रौंद फायर हुए थे। इसी दोरान आरोपियों की गाड़ी पलटने से एक आरोपी वाकिब पुत्र इलियास निवासी चन्दपुरा जिला सहारनपुर युपी को मोके पर ही पुलिस टीम ने काबु करने मे कामयाबी हासिल की थी व गिरोह का सरगना अलीसान अपने अन्य साथियों सहित भागने मे सफल हो गया था। पुलिस छानबीन मे पिकअप गाड़ी जिला करनाल से चोरी की हुई निकली थी। जिस बारे करनाल के थाना इन्द्री मे भा.द.स की धारा 379 के तहत मुकदमा नंबर 12/19 दर्ज है। गिरफतार आरोपी वाकिब को माननीय न्यायालय मे पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था रिमाड के दोरान आरोपी से पुलिस टीम ने चोरी की दो भैंस बरामद की थी। जो पानीपत के थाना शहर क्षेत्र के अंतर्गत गांव अज्जीलापुर से आरोपियों ने चोरी किया हुआ था। इस वारदात बारे थाना शहर मे भा.द.स की धारा 380 के तहत मुकदमा नंबर 62/19 दर्ज है।

वारदात मे शामिल आरोपी आलीशान पुत्र उमरदीन निवासी गोगवान जिला यूपी को सीआईए-टू पुलिस टीम ने 3 मार्च 2019 को एक सेंट्रो कार व देसी पिस्तौल सहित बबैल रोड़ से काबू किया था।आरोपियों से पानीपत, करनाल, यमुनानगर व सोनीपत जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैस व टावरों से बैटरी चोरी करने की करीब 40 वारदातों का खुलासा हुआ था। जिनमे जिला पानीपत की 10, सोनीपत की 8/10 करनाल में 4/5 व यमुनानगर में 5 शामिल थी।वारदातों के संबंध में उपरोक्त जिला में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी आलीशान को जेल भेजा जा चुका है।Body:

गत फरवरी माह मे नाका बंदी के दोरान सीआईए-टू पुलिस टीम पर पिस्तोल से फायर कर जानलेवा हमला करने व भैस व टावरों से बैट्री चोरी करने की वारदात मे फरार चल रहे आरोपी को सीआईए-टू पुलिस टीम सोनीपत जेल से लाई प्रोडक्शन वारंट पर। गहनता से पूछताछ करने के लिए माननीय न्यायालय मे पेश कर लिया दो दिन का पुलिस रिमांड।

आरोपी को करीब 15 दिन पहले सोनीपत पुलिस ने भैस चोरी की वारदात के संबध मे काबु किया था।

सीआईए-टू टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गत फरवरी माह मे समालखा के भापरा रोड़ पर नाका बंदी के दोरान सीआईए-टू पुलिस टीम के उपर पिस्तौल से काफी सख्या मे फायर कर जानलेवा हमला करने की वारदात मे फरार चल रहे आरोपी काला उर्फ इस्लाम निवासी अकबरपुर स्नेहटी जिला शामली यु0पी0 को सीआईए-टू पुलिस टीम गत मंगलवार को जिला सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई व गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया की वह मोबीन निवासी स्नेहटी जिला शामली यु0पी0 के कहने पर अपने साथियों के साथ मिलकर भैस व टावरों से बैट्री चोरी करते थे और मुजफ्फरनगर यूपी ले जाकर मोबीन के हवाले कर देते थे। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी काला उर्फ इस्लाम को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वारदात मे शामिल आरोपी के साथी वाकिब पुत्र इलियास को सीआईए-टू पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद मोके पर ही पिकअप गाड़ी, चोरी की 70 बैट्री, एक देशी पिस्तौल व पांच जिदां रोंद सहित काबु किया था व अलीशान निवासी गोगवान को वारदात के 1सप्ताह बाद सेंट्रो कार व देसी पिस्तौल सहित काबू किया था। आरोपियों से जिला पानीपत, सोनीपत, करनाल व यमुनानगर के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैस व टावरों से बैट्री चोरी करने की 40 वारदातों का खुलासा हुआ था। जो दोनो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

गत 24 फरवरी 2019 को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली थी की भैस व टावरो के बैट्री चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य पिकअप गाडी मे चोरी की बैट्री लेकर समालखा के भापरा रोड़ से होते हुए युपी की तरफ जा रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत भापरा रोड़ पर नाकाबदी कर आरोपियों की पिकअप गाडी को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी आरंम्भ कर दी। इस दोरान मुठभेड़ मे पुलिस व आरोपियों की तरफ से करीब 65 से 70 रौंद फायर हुए थे। इसी दोरान आरोपियों की गाड़ी पलटने से एक आरोपी वाकिब पुत्र इलियास निवासी चन्दपुरा जिला सहारनपुर युपी को मोके पर ही पुलिस टीम ने काबु करने मे कामयाबी हासिल की थी व गिरोह का सरगना अलीसान अपने अन्य साथियों सहित भागने मे सफल हो गया था। पुलिस छानबीन मे पिकअप गाड़ी जिला करनाल से चोरी की हुई निकली थी। जिस बारे करनाल के थाना इन्द्री मे भा.द.स की धारा 379 के तहत मुकदमा नंबर 12/19 दर्ज है। गिरफतार आरोपी वाकिब को माननीय न्यायालय मे पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था रिमाड के दोरान आरोपी से पुलिस टीम ने चोरी की दो भैंस बरामद की थी। जो पानीपत के थाना शहर क्षेत्र के अंतर्गत गांव अज्जीलापुर से आरोपियों ने चोरी किया हुआ था। इस वारदात बारे थाना शहर मे भा.द.स की धारा 380 के तहत मुकदमा नंबर 62/19 दर्ज है।

वारदात मे शामिल आरोपी आलीशान पुत्र उमरदीन निवासी गोगवान जिला यूपी को सीआईए-टू पुलिस टीम ने 3 मार्च 2019 को एक सेंट्रो कार व देसी पिस्तौल सहित बबैल रोड़ से काबू किया था।आरोपियों से पानीपत, करनाल, यमुनानगर व सोनीपत जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैस व टावरों से बैटरी चोरी करने की करीब 40 वारदातों का खुलासा हुआ था। जिनमे जिला पानीपत की 10, सोनीपत की 8/10 करनाल में 4/5 व यमुनानगर में 5 शामिल थी।वारदातों के संबंध में उपरोक्त जिला में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी आलीशान को जेल भेजा जा चुका है।Conclusion:

गत फरवरी माह मे नाका बंदी के दोरान सीआईए-टू पुलिस टीम पर पिस्तोल से फायर कर जानलेवा हमला करने व भैस व टावरों से बैट्री चोरी करने की वारदात मे फरार चल रहे आरोपी को सीआईए-टू पुलिस टीम सोनीपत जेल से लाई प्रोडक्शन वारंट पर। गहनता से पूछताछ करने के लिए माननीय न्यायालय मे पेश कर लिया दो दिन का पुलिस रिमांड।

आरोपी को करीब 15 दिन पहले सोनीपत पुलिस ने भैस चोरी की वारदात के संबध मे काबु किया था।

सीआईए-टू टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गत फरवरी माह मे समालखा के भापरा रोड़ पर नाका बंदी के दोरान सीआईए-टू पुलिस टीम के उपर पिस्तौल से काफी सख्या मे फायर कर जानलेवा हमला करने की वारदात मे फरार चल रहे आरोपी काला उर्फ इस्लाम निवासी अकबरपुर स्नेहटी जिला शामली यु0पी0 को सीआईए-टू पुलिस टीम गत मंगलवार को जिला सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई व गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया की वह मोबीन निवासी स्नेहटी जिला शामली यु0पी0 के कहने पर अपने साथियों के साथ मिलकर भैस व टावरों से बैट्री चोरी करते थे और मुजफ्फरनगर यूपी ले जाकर मोबीन के हवाले कर देते थे। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी काला उर्फ इस्लाम को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वारदात मे शामिल आरोपी के साथी वाकिब पुत्र इलियास को सीआईए-टू पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद मोके पर ही पिकअप गाड़ी, चोरी की 70 बैट्री, एक देशी पिस्तौल व पांच जिदां रोंद सहित काबु किया था व अलीशान निवासी गोगवान को वारदात के 1सप्ताह बाद सेंट्रो कार व देसी पिस्तौल सहित काबू किया था। आरोपियों से जिला पानीपत, सोनीपत, करनाल व यमुनानगर के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैस व टावरों से बैट्री चोरी करने की 40 वारदातों का खुलासा हुआ था। जो दोनो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

गत 24 फरवरी 2019 को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली थी की भैस व टावरो के बैट्री चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य पिकअप गाडी मे चोरी की बैट्री लेकर समालखा के भापरा रोड़ से होते हुए युपी की तरफ जा रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत भापरा रोड़ पर नाकाबदी कर आरोपियों की पिकअप गाडी को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी आरंम्भ कर दी। इस दोरान मुठभेड़ मे पुलिस व आरोपियों की तरफ से करीब 65 से 70 रौंद फायर हुए थे। इसी दोरान आरोपियों की गाड़ी पलटने से एक आरोपी वाकिब पुत्र इलियास निवासी चन्दपुरा जिला सहारनपुर युपी को मोके पर ही पुलिस टीम ने काबु करने मे कामयाबी हासिल की थी व गिरोह का सरगना अलीसान अपने अन्य साथियों सहित भागने मे सफल हो गया था। पुलिस छानबीन मे पिकअप गाड़ी जिला करनाल से चोरी की हुई निकली थी। जिस बारे करनाल के थाना इन्द्री मे भा.द.स की धारा 379 के तहत मुकदमा नंबर 12/19 दर्ज है। गिरफतार आरोपी वाकिब को माननीय न्यायालय मे पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था रिमाड के दोरान आरोपी से पुलिस टीम ने चोरी की दो भैंस बरामद की थी। जो पानीपत के थाना शहर क्षेत्र के अंतर्गत गांव अज्जीलापुर से आरोपियों ने चोरी किया हुआ था। इस वारदात बारे थाना शहर मे भा.द.स की धारा 380 के तहत मुकदमा नंबर 62/19 दर्ज है।

वारदात मे शामिल आरोपी आलीशान पुत्र उमरदीन निवासी गोगवान जिला यूपी को सीआईए-टू पुलिस टीम ने 3 मार्च 2019 को एक सेंट्रो कार व देसी पिस्तौल सहित बबैल रोड़ से काबू किया था।आरोपियों से पानीपत, करनाल, यमुनानगर व सोनीपत जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैस व टावरों से बैटरी चोरी करने की करीब 40 वारदातों का खुलासा हुआ था। जिनमे जिला पानीपत की 10, सोनीपत की 8/10 करनाल में 4/5 व यमुनानगर में 5 शामिल थी।वारदातों के संबंध में उपरोक्त जिला में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी आलीशान को जेल भेजा जा चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.