पानीपत: फरवरी में भापरा रोड़ पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई है. पूछताछ करने के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर भैंस और टावरों से बैट्री चोरी करते थे. बाद में उसे मुजफ्फरनगर यूपी ले जाकर मोबीन के हवाले कर देते थे. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है.
40 वारदातों को दिया है अंजाम
इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल आरोपी के साथी वाकिब पुत्र इलियास को सीआईए-टू पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद मौके पर ही पिकअप गाड़ी, चोरी की 70 बैट्री, एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा रोंद सहित काबू किया था.
साथ ही अलीशान निवासी गोगवान को वारदात के 1सप्ताह बाद सेंट्रो कार और देसी पिस्तौल सहित काबू किया था. आरोपियों से जिला पानीपत, सोनीपत, करनाल और यमुनानगर के विभिन्न थाना क्षेत्र से भैंस और टावरों से बैट्री चोरी करने के करीब 40 वारदातों का खुलासा हुआ था.