ETV Bharat / state

टैक्सी ड्राइवर की बेटी ने बजाया हरियाणा का डंका, मंगोलिया में हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - बॉक्सर विंका ने मंहोलिया में जीता गोल्ड

टैक्सी ड्राइवर की बेटी विंका ने मंगोलिया में हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर माता पिता ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है.

टैक्सी ड्राइवर की बेटी ने बजाया हरियाणा का डंका
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:30 PM IST

पानीपत: हरियाणा की छोरी ने एक बार फिर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम विश्व में रोशन किया है. पानीपत के शिमला मलाना गांव की रहने वाली विंका ने अपने पावरफुल पंच के बूते देश को गोल्ड जिताया है. विंका ने मंगोलिया में खेली गई यूथ एथियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.

पानीपत की विंका ने जीता गोल्ड
विंका का क्वाटर फाइनल मुकाबला ताईपाई, सेमीफाइल कजाकिस्तान और फाइनल चीन के साथ हुआ. 17 साल की विंका बीए फर्सट इयर की स्टूडेंट हैं और उनके पिता टैक्सी चालक. विंका पिछले 1 साल से रोहतक में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही है. इससे पहले भी वो कई बार स्वर्ण पदक जीत चुकी है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

पानीपत पहुंचने पर विंका का जोरदार स्वागत
जब विंका पानीपत पहुंची को स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. विंका के पिता का सपना है कि विंका ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें. बता दें कि विंका की बहन भी हॉकी की खिलाड़ी हैं. विंका के पिता का कहना है कि उन्हें अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: भारत की बॉक्सर फैक्ट्री 'बीबीसी', जहां से मुक्केबाज नहीं 'मेडलबाज' निकलते हैं

वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटीं बॉक्सर विंका

वहीं विंका के कोच सुनील कुमार ने बताया कि विंका हर रोज सुबह और शाम 6 घंटे अभ्यास करती है और जिसका परिणाम है कि आज उसे ये गोल्ड मेडल मिला है. विंका अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है और उम्मीद है कि उस प्रतियोगिता में भी विंका गोल्ड मेडल जीतकर आएगी.

पानीपत: हरियाणा की छोरी ने एक बार फिर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम विश्व में रोशन किया है. पानीपत के शिमला मलाना गांव की रहने वाली विंका ने अपने पावरफुल पंच के बूते देश को गोल्ड जिताया है. विंका ने मंगोलिया में खेली गई यूथ एथियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.

पानीपत की विंका ने जीता गोल्ड
विंका का क्वाटर फाइनल मुकाबला ताईपाई, सेमीफाइल कजाकिस्तान और फाइनल चीन के साथ हुआ. 17 साल की विंका बीए फर्सट इयर की स्टूडेंट हैं और उनके पिता टैक्सी चालक. विंका पिछले 1 साल से रोहतक में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही है. इससे पहले भी वो कई बार स्वर्ण पदक जीत चुकी है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

पानीपत पहुंचने पर विंका का जोरदार स्वागत
जब विंका पानीपत पहुंची को स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. विंका के पिता का सपना है कि विंका ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें. बता दें कि विंका की बहन भी हॉकी की खिलाड़ी हैं. विंका के पिता का कहना है कि उन्हें अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: भारत की बॉक्सर फैक्ट्री 'बीबीसी', जहां से मुक्केबाज नहीं 'मेडलबाज' निकलते हैं

वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटीं बॉक्सर विंका

वहीं विंका के कोच सुनील कुमार ने बताया कि विंका हर रोज सुबह और शाम 6 घंटे अभ्यास करती है और जिसका परिणाम है कि आज उसे ये गोल्ड मेडल मिला है. विंका अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है और उम्मीद है कि उस प्रतियोगिता में भी विंका गोल्ड मेडल जीतकर आएगी.

Intro:17 वर्षीय विंका ने मंगोलिया में हुई आयोजित यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

विंका अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप कर रही है तैयारी



पिता का सपना विंका ओलंपिक में जीते स्वर्ण पदक
एंकर -अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर शिमला मलाना गांव की विंका ने यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विंका का किया जोरदार स्वागत विंका विंका के पिता का सपना विंका ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें विंका के पिता को अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है । विंका का अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है विंका की बहन भी हॉकी की खिलाड़ी है यह बॉक्सिंग चैंपियनशिप मंगोलिया में 10 से 17 नंबर को ही थी

Body:वीओ -टैक्सी चालक की बेटी विंग का ने मंगोलिया में हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मात्र 15 वर्ष की उम्र में स्वर्ण पदक जीतकर माता पिता वह गांव का नाम रोशन किया है ।।विंका मंगोलिया में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी वहां विंका ने सर्वण पदक जीतकर देश प्रदेश व अपने गांव का नाम रोशन किया है विंका पिछले 1 साल से रोहतक में बॉक्सिंग का अभ्यास कर रही है विंका पहले भी कई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है
वीओ -विंका के माता पिता का कहना कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है और यह पूरे गांव की बेटी है पिता का सपना की बेटी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर आए

वीओ - विंका के कोच सुनील कुमार ने बताया कि विंका हर रोज सुबह शाम 6 घंटे अभ्यास करती है और जिसका परिणाम है कि आज उसे यह गोल्ड मेडल मिला विंका अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है और उम्मीद है कि उस खेल में भी विंग का गोल्ड मेडल जीतकर आएगी अब अगले खेल के लिए तैयारी कर रही है
Conclusion:
बाइट -विंका स्वर्ण पदक विजेता
बाइट -धर्मन्द्र पिता
बाइट -सरला माता
बाइट -सुनील कुमार कोच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.