ETV Bharat / state

ये है हरियाणा की आत्मनिर्भर पंचायत, विकास कार्यों के लिए नहीं लेती सरकार से बजट - पानीपत में आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत

हरियाणा के पानीपत में एक ऐसा गांव है जो कभी भी सरकार से बजट नहीं लेती (Atmanirbhar Gram Panchayat in Panipat) है. बात कर रहे हैं बाल जटान गांव की. जहां की आत्मनिर्भर पंचायत विकास कार्यों के लिए सरकार से फंड लेने के बजाय देती है.

Atmanirbhar Gram Panchayat in Panipat
Atmanirbhar Gram Panchayat in Panipat
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 12:04 PM IST

ये है हरियाणा की आत्मनिर्भर पंचायत, विकास कार्यों के लिए नहीं लेती सरकार से बजट

पानीपत: हरियाणा में पानीपत जिले के बाल जटान गांव की पंचायत ने आत्मनिर्भर बन दूसरी पंचयातों के लिए मिसाल पेश की है. ग्रामीणों का दावा है कि इस गांव की पंचायत प्रदेश में सबसे अमीर और आत्मनिर्भर पंचायत है. इस पंचायत को गांव के विकास के लिए किसी सरकारी बजट की आवश्यकता नहीं पड़ती, क्योंकि इस पंचायत के पास पहले से ही करोड़ों रुपये का बजट मौजूद है, जो यह गांव के विकास कार्य पर खर्च करती (development work in panipat) है.

पानीपत के गांव बाल जटान की आबादी लगभग 5 हजार है. इस गांव में लगभग 2500 वोटर हैं. बाल जटान गांव की पंचायत के पास लगभग 400 एकड़ पंचायती जमीन है. इस जमीन से पंचायत को सालाना 2 करोड़ रुपये का मुनाफा होता है. पंचायती जमीन को ठेके पर खेती के लिए दिया जाता है. जिससे पंचायत फंड में मुनाफा आता है. ग्रामीणों का दावा है कि बाल जटान गांव की पंचायत के खाते में लगभग 130 करोड़ रुपये जमा हैं.

Atmanirbhar Gram Panchayat in Panipat
पानीपत के गांव बाल जटान में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है.

इस रकम का का सालाना ब्याज ही 6 करोड़ रुपये आता है. यही नहीं ग्राम पंचायत की बहुत सी जमीन साथ लगती रिफाइनरी ने खरीद ली थी. जिसके चलते 100 करोड़ रुपये का मुनाफा भी हुआ था. यही कारण है कि बाल जटान गांव पंचायत सबसे अमीर पंचायत में शामिल (Bal Jatan village of Haryana) है और इसे किसी बजट की जरूरत नहीं पड़ती है.

यह भी पढ़ें-हिसार की महिला सरपंच पहुंची हाइकोर्ट: गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत मांगी, फर्जी जाति सर्टिफिकेट पर जीता है चुनाव

गांव में जिस तरह की मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए, वो सारी सुविधा यहां उपलब्ध है. कोरोना काल के समय में इस ग्राम पंचायत ने हरियाणा सरकार को 10 करोड़ 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में भी दिए थे. बता दें कि बाल जटान गांव ने कई साल से सरकार से कोई बजट की मांग नहीं की है. नाममात्र का बजट ही सरकार खुद ही विकास कार्यों पर यहां खर्च करती (Atmanirbhar Gram Panchayat in Panipat) है.

ये है हरियाणा की आत्मनिर्भर पंचायत, विकास कार्यों के लिए नहीं लेती सरकार से बजट

पानीपत: हरियाणा में पानीपत जिले के बाल जटान गांव की पंचायत ने आत्मनिर्भर बन दूसरी पंचयातों के लिए मिसाल पेश की है. ग्रामीणों का दावा है कि इस गांव की पंचायत प्रदेश में सबसे अमीर और आत्मनिर्भर पंचायत है. इस पंचायत को गांव के विकास के लिए किसी सरकारी बजट की आवश्यकता नहीं पड़ती, क्योंकि इस पंचायत के पास पहले से ही करोड़ों रुपये का बजट मौजूद है, जो यह गांव के विकास कार्य पर खर्च करती (development work in panipat) है.

पानीपत के गांव बाल जटान की आबादी लगभग 5 हजार है. इस गांव में लगभग 2500 वोटर हैं. बाल जटान गांव की पंचायत के पास लगभग 400 एकड़ पंचायती जमीन है. इस जमीन से पंचायत को सालाना 2 करोड़ रुपये का मुनाफा होता है. पंचायती जमीन को ठेके पर खेती के लिए दिया जाता है. जिससे पंचायत फंड में मुनाफा आता है. ग्रामीणों का दावा है कि बाल जटान गांव की पंचायत के खाते में लगभग 130 करोड़ रुपये जमा हैं.

Atmanirbhar Gram Panchayat in Panipat
पानीपत के गांव बाल जटान में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था है.

इस रकम का का सालाना ब्याज ही 6 करोड़ रुपये आता है. यही नहीं ग्राम पंचायत की बहुत सी जमीन साथ लगती रिफाइनरी ने खरीद ली थी. जिसके चलते 100 करोड़ रुपये का मुनाफा भी हुआ था. यही कारण है कि बाल जटान गांव पंचायत सबसे अमीर पंचायत में शामिल (Bal Jatan village of Haryana) है और इसे किसी बजट की जरूरत नहीं पड़ती है.

यह भी पढ़ें-हिसार की महिला सरपंच पहुंची हाइकोर्ट: गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत मांगी, फर्जी जाति सर्टिफिकेट पर जीता है चुनाव

गांव में जिस तरह की मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए, वो सारी सुविधा यहां उपलब्ध है. कोरोना काल के समय में इस ग्राम पंचायत ने हरियाणा सरकार को 10 करोड़ 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में भी दिए थे. बता दें कि बाल जटान गांव ने कई साल से सरकार से कोई बजट की मांग नहीं की है. नाममात्र का बजट ही सरकार खुद ही विकास कार्यों पर यहां खर्च करती (Atmanirbhar Gram Panchayat in Panipat) है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.