पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत के गांव डिडवाड़ी में बुधवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां मामूली कहासुनी के बीच तीन दोस्तों के ऊपर कुछ युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई. आग लगने से तीनों दोस्त बुरी तरह झुलस गए हैं. तीनों को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गए. गनीमत रही कि खेतों के पास काम कर रहे लोगों ने आग को बुझा दिया.
घायल विकास के भाई मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई विकास पानीपत बैंक में कार्यरत है और वह होली मनाने के लिए गांव डिडवाड़ी में आया हुआ था. वह अपने दोस्त राधेश्याम के घर होली मनाने के लिए स्पीकर लेने गया था. राधेश्याम के पास जब वह पहुंचा तो राधेश्याम अपने एक और अन्य दोस्त के साथ मिलकर किसी के पास मिलने के लिए गए थे. वहां बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात युवक पहुंचे और उन्होंने उनके भाई पर और दोस्तों पर पेट्रोल डालकर माचिस की तीली जला दी. जिससे पेट्रोल ने आग पकड़ ली और तीनों युवक आग में बुरी तरह से झुलस गए.
ये भी पढ़ें: डीजे को लेकर हुए विवाद में खेली गई खूनी होली, यूपी के श्रमिक की चाकू मारकर हत्या
आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. वहीं, खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब इस वारदात को देखा तो उन्होंने तुरंत भाग कर आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तो तीनों पूरी तरह झुलस चुके थे. फिलहाल तीनों युवकों को इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सतीश कौशिक के निधन पर सीएम मनोहर लाल ने प्रकट किया दुख, बोले- उनका बेमिसाल अभिनय हमेशा याद रहेगा