ETV Bharat / state

पानीपत में निर्माणाधीन मंदिर की खुदाई में फिर मिले प्राचीन चांदी के सिक्के - पानीपत की खबरें

पानीपत के समालखा हलके के गांव पट्टीकल्याना में मंदिर के निर्माण के दौरान की जा रही खोदाई में एक बार फिर पुराने समय के चांदी के सिक्के (panipat ancient coins found) मिले हैं. इससे पहले 16 जनवरी को भी यहां पुराने समय के चांदी के सिक्के मिले थे.

panipat ancient coins found
panipat ancient coins found
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:25 PM IST

पानीपत: समालखा के गांव पट्टीकल्याना में मंदिर निर्माण की जगह पर दस दिन के अंदर दूसरी बार चांदी के सिक्के (panipat ancient coins found) निकले. जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित किया. दरअसल मुंबई में रहने वाले त्रिलोक चंद अग्रवाल नामक व्यक्ति की गांव पट्टीकल्याना में पुश्तैनी जमीन और मकान है.

उनकी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर खुदाई चल रही थी. जिसके चलते बुधवार को जेसीबी से खुदाई के दौरान उस जगह की मिट्टी खोदकर एक खाली प्लाट में डाली जा रही थी. ट्राली खाली करते समय मिट्टी में से चांदी के सिक्के दिखाई दिए. जानकारी देते हुए एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को पट्टीकल्याना में खुदाई के दौरान 187 चांदी के सिक्के मिले हैं. मौके पर पहुंच कर सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया. जल्द ही पुरातत्व विभाग की टीम के पहुंचने पर सिक्के उनके हवाले किए जाएंगे.

panipat ancient coins found
16 जनवरी को भी यहां पुराने समय के चांदी के सिक्के मिले थे

ये भी पढ़ें- चौरी चौरा के इन गांवों से मिले कुषाणकाल के अवशेष, पुरातत्व अधिकारी ने की पुष्टि

गौरतलब है कि गांव पट्टीकल्याना में इसी जगह खुदाई के दौरान 16 जनवरी को चांदी के 45 सिक्के मिले थे. थाना पुलिस ने बरामद 45 चांदी के सिक्कों को पानीपत संग्रहालय के इंचार्ज को हैंड ओवर कर दिया था. विभाग द्वारा इन सिक्कों का प्रशिक्षण करने के बाद पंचकूला में बनने जा रहे स्टेट म्यूजियम में रखा जाएगा व इन पर गांव का नाम भी लिखा जाएगा. वहीं अब बुधवार को फिर यहां से 187 चांदी के सिक्के मिले हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: समालखा के गांव पट्टीकल्याना में मंदिर निर्माण की जगह पर दस दिन के अंदर दूसरी बार चांदी के सिक्के (panipat ancient coins found) निकले. जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित किया. दरअसल मुंबई में रहने वाले त्रिलोक चंद अग्रवाल नामक व्यक्ति की गांव पट्टीकल्याना में पुश्तैनी जमीन और मकान है.

उनकी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर खुदाई चल रही थी. जिसके चलते बुधवार को जेसीबी से खुदाई के दौरान उस जगह की मिट्टी खोदकर एक खाली प्लाट में डाली जा रही थी. ट्राली खाली करते समय मिट्टी में से चांदी के सिक्के दिखाई दिए. जानकारी देते हुए एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को पट्टीकल्याना में खुदाई के दौरान 187 चांदी के सिक्के मिले हैं. मौके पर पहुंच कर सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया. जल्द ही पुरातत्व विभाग की टीम के पहुंचने पर सिक्के उनके हवाले किए जाएंगे.

panipat ancient coins found
16 जनवरी को भी यहां पुराने समय के चांदी के सिक्के मिले थे

ये भी पढ़ें- चौरी चौरा के इन गांवों से मिले कुषाणकाल के अवशेष, पुरातत्व अधिकारी ने की पुष्टि

गौरतलब है कि गांव पट्टीकल्याना में इसी जगह खुदाई के दौरान 16 जनवरी को चांदी के 45 सिक्के मिले थे. थाना पुलिस ने बरामद 45 चांदी के सिक्कों को पानीपत संग्रहालय के इंचार्ज को हैंड ओवर कर दिया था. विभाग द्वारा इन सिक्कों का प्रशिक्षण करने के बाद पंचकूला में बनने जा रहे स्टेट म्यूजियम में रखा जाएगा व इन पर गांव का नाम भी लिखा जाएगा. वहीं अब बुधवार को फिर यहां से 187 चांदी के सिक्के मिले हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.