पानीपत: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पानीपत के आशीष धौंचक की शहादत से क्षेत्र में गम का माहौल है. आशीष के परिजनों को संत्वाना देने के लिए लोग लगातार पहुंच रहे हैं. वहीं, गुरुवार को हरियाणा आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा शहीद मेजर आशीष के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि, देश और प्रदेश की जनता हमेशा साथ में खड़ी है. इसके साथ ही अनुराग ढांडा ने सरकार से आशीष के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की मांग की.
अनुराग ढांडा की सरकार से अपील: इस दौरान अनुराग ढांडा ने कहा कि, आए दिन शहादत की खबरें सामने आ रही हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आए दिन आंतकियों के हाथों हमारे जावनों की जान जा रही है. इस ओर सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना फिर से ना हो. उन्होंने कहा कि परिवार ने अपना बेटा खोया है, इसकी भरपाई तो संभव नहीं है. इसके अलावा उन्होंने सरकार से शहीद मेजर आशीष के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की मांग की है.
मेजर आशीष का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार: बता दें कि अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद पानीपत के लालचंद के 'लाल' मेजर आशीष धौंचक का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हो गया है. अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग उमड़े थे.