पानीपत: अब शहर में ब्लैक फंगस के संदिग्ध केस मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. कोरोना महामारी के बाद अब हरियाणा में ब्लैक फंगस से लोगों की जान जा रही है.
उन्होंने बताया कि शहर में ब्लैक फंगस के चार से पांच केस मिले है जिन पर प्रशासन की नजर हैं. ब्लैक फंगस के संदिग्ध मामले आने के बाद हमने स्टेरॉयड दवाईयों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में ब्लैक फंगस के 25 मामले, राजस्थान और पंजाब के मरीज भी शामिल
संदिग्ध केस आने के बाद पानीपत डीसी ने सीएमओ और तमाम स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक की और डॉक्टर्स की एक टीम गठित कर दी है जो ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों पर खास नजर रखेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ब्लैक फंगस के 226 मामले, 14 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री बोले- दवाइयों की की समस्या
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र की तरफ से जो निर्देश मिले हैं उनका प्रशासन पूरी तरह से पालन कर रहा है और ब्लैक संदेश को पूरी तरह से पनपने नहीं दिया जाएगा.