पानीपत: बुलेट से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले चालकों पर पुलिस विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं ऐसे साइलेंसर लगाने वाले मकैनिक के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही हैं. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आमजन की परेशानी को देखते हुए पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.
'मोटरसाइकिल का पटाखा भय पैदा करता है'
डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि ऐसे मरीजों को पटाखे के शोर के कारण काफी परेशानी होती है. पटाखे बजाने से आमजन में भय का माहौल पैदा होता है. वहीं दिल के मरीजों को इन बुलेट पटाखों से ज्यादा नुकसान होने की आशंका रहती है. इसके कारण मरीज की मौत भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे के घर पर हमला
डीएसपी ने बताया बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा पटाखे बजा कर आवारागर्दी करने वाले लोगों के ज्यादा से ज्यादा चालान किए किये जा रहे हैं. वहीं अब साइलेंसर बदलने वाले मकैनिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: पानीपत: झगड़े के मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला
पुलिस ने अभिभावकों से की अपील
पुलिस ने आम जन से अपील की हैं कि वह अपने बच्चो को समझाए ताकि वह ट्रैफिक नियमों की पालना करें, क्योंकि कानून की उलांघना करने वालो पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही हैं. बुलेट मोटरसाइकिल के 50 हजार रुपये तक के चालान किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: असुविधा के लिए खेद है! 18 फरवरी को 4 घंटे रेल रोकेंगे किसान, रेलवे की ऐसी है तैयारी