ETV Bharat / state

पानीपत में 5 अवैध वाशिंग सेंटर सील, लड़कियों पर पानी फेंकने की शिकायत पर हुई कार्रवाई

पानीपत में राहगीरों खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों के लिए परेशानी का सबब बने अवैध वाशिंग सेंटर को सील (illegal washing center in panipat) कर दिया गया है. यहां काम करने वाले युवकों पर लड़कियों पर पानी फेंकने का आरोप था.

illegal washing center in panipat
पानीपत में 5 अवैध वाशिंग सेंटर सील.
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:44 PM IST

पानीपत: शहर के स्काई लार्क मार्केट में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके अवैध वाशिंग सेंटर को आज आखिरकार नगर निगम पानीपत ने सील कर दिया. स्काईलार्क से तहसील कैंप सड़क पर 5 वाशिंग सेंटर को सील किया गया है. इसके लिए नगर निगम द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई और उनके निर्देशन में पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

वार्ड पार्षद अंजली शर्मा ने बताया कि भीड़ भाड़ वाली गलियों में यह वाशिंग सेंटर बने हुए थे. जिसके कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था. अगर कोई इन्हें रोकता था तो यह उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते थे. इसके साथ ही वाशिंग सेंटर पर काम करने वाले कुछ युवक आने जाने वाली स्कूटी सवार और पैदल लड़कियों पर पानी फेंकते थे. इस बारे में निगम को कई बार शिकायतें मिली, जिस पर पानीपत में अवैध वाशिंग सेंटर सील करने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें : करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम

अंजली शर्मा ने बताया कि पहले लड़कियों से छेड़छाड़ की जाने की कोई शिकायत नहीं आई थी. इससे पहले सिर्फ ट्रैफिक जाम की शिकायत ही मिलती थी. इस कारण किसी की रोजी रोटी खराब न हो, इसलिए उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी. जब वाशिंग सेंटर पर काम करने वाले युवकों द्वारा महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और उन पर पानी फेंकने की शिकायतें मिली तो नगर निगम पानीपत के कमिश्नर ने इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें : फरीदाबाद ब्लाइंड मर्डर केस: रंजिशवश की गई थी विशाल की हत्या, मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार

कमिश्नर ने एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और पानीपत में अवैध वाशिंग सेंटर को सील कर दिया गया. पुलिस के साथ इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उधर, पानीपत में वाशिंग सेंटर चलाने वाले एक मालिक का कहना है कि उन पर लगाए गए यह आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से यहां पर ट्रैफिक जाम नहीं होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कार डीलिंग का कार्य करने वाले डीलरों के द्वारा सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, ऐसे में उन पर की गई कार्रवाई गलत है.

पानीपत: शहर के स्काई लार्क मार्केट में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके अवैध वाशिंग सेंटर को आज आखिरकार नगर निगम पानीपत ने सील कर दिया. स्काईलार्क से तहसील कैंप सड़क पर 5 वाशिंग सेंटर को सील किया गया है. इसके लिए नगर निगम द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई और उनके निर्देशन में पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

वार्ड पार्षद अंजली शर्मा ने बताया कि भीड़ भाड़ वाली गलियों में यह वाशिंग सेंटर बने हुए थे. जिसके कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था. अगर कोई इन्हें रोकता था तो यह उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते थे. इसके साथ ही वाशिंग सेंटर पर काम करने वाले कुछ युवक आने जाने वाली स्कूटी सवार और पैदल लड़कियों पर पानी फेंकते थे. इस बारे में निगम को कई बार शिकायतें मिली, जिस पर पानीपत में अवैध वाशिंग सेंटर सील करने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें : करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम

अंजली शर्मा ने बताया कि पहले लड़कियों से छेड़छाड़ की जाने की कोई शिकायत नहीं आई थी. इससे पहले सिर्फ ट्रैफिक जाम की शिकायत ही मिलती थी. इस कारण किसी की रोजी रोटी खराब न हो, इसलिए उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी. जब वाशिंग सेंटर पर काम करने वाले युवकों द्वारा महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और उन पर पानी फेंकने की शिकायतें मिली तो नगर निगम पानीपत के कमिश्नर ने इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें : फरीदाबाद ब्लाइंड मर्डर केस: रंजिशवश की गई थी विशाल की हत्या, मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार

कमिश्नर ने एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और पानीपत में अवैध वाशिंग सेंटर को सील कर दिया गया. पुलिस के साथ इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उधर, पानीपत में वाशिंग सेंटर चलाने वाले एक मालिक का कहना है कि उन पर लगाए गए यह आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से यहां पर ट्रैफिक जाम नहीं होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कार डीलिंग का कार्य करने वाले डीलरों के द्वारा सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, ऐसे में उन पर की गई कार्रवाई गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.