पानीपत: सिविल अस्पताल और पुलिस प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आई है सिविल अस्पताल से एक चोरी की वारदात में शामिल आरोपी फरार हो गया. आपको बता दें कि यह आरोपी 25 तारीख को कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद इसे उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरव नाम का आरोपी चोरी की वारदात में शामिल था. पानीपत के थाना मॉडल टाउन में मामला दर्ज है. आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इसे 25 तारीख को उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसे तीसरी मंजिल पर रखा गया था. और खिड़की से निकलकर भागने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें:पानीपत के सिवाह गांव में 28 वर्षीय युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा. वहीं कहीं ना कहीं एक आरोपी का फरार होना पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करता है. और यह एक बड़ी लापरवाई हैं.