पानीपत: नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना किला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान बिजेंद्र पुत्र काली राम वासी कानूमगो मौहला बधरा जिला मुज्जफरनगर युपी रहने वाला है. आरोपी गीता कालोनी नूरवाला पानीपत रह रहा हैं. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में 34500 रुपए के नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि 2 दिसंबर 2019 को सुमन लता सैनी पत्नी विजय सैनी निवासी देशराज कालोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बिजेन्द्र कुमार जोकि नूरवाला गांव का निवासी है. वहां उसकी दुकान कृष्णा कैलाश हाउस के नाम से है. उसके पति से आपसी दोस्ती बनाकर बिजेन्द्र ने सुमन को सरकारी अस्पताल मे नौकरी दिलाने का वादा किया और विजेन्द्र स्वयं भी सरकारी अस्पताल में नौकरी करता है.
ये भी पढ़ें:भतीजे पर एनआरआई चाचा के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, 4 पर केस दर्ज
आरोप है कि सरकारी अस्पताल मे नौकरी लगाने के लिए उसने 2 लाख रुपये मांगे और कम्पूटर डिप्लोमा बनाने के लिए 20 हजार मांगे. उसके बाद सुमन ने दिसम्बर 2017 को 2 लाख 20 हजार रूपये दे दिए.
बहुत दिन तक इंतजार करने पर कोई नौकरी नहीं दिलवाई, जब आरोपी से पैसे मांगने गए तो उसे धमकी देने लगे बिजेन्द्र ने इनके साथ धोखाधड़ी की है. जिस शिकायत पर धारा 406/420 IPC थाना किला पानीपत मे दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हैं.