पानीपतः बापौली गांव में एक बाइक सवार युवक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं बाइक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद से पुलिस आरोपी बाइक चालक की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
मामला रविवार दोपहर का है. जहां एक साजिद नाम का मजदूर पराली से भरी ट्रॉली की रस्सी खींच रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे साजिद की मौके पर मौत हो गई. वहीं आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की शिकायत पुलिस को दी.
आरोपी की तलाश में पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवाया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन पुलिस बाइक सवार की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
ये भी पढ़ेंः कैथल में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे चार दोस्तों की मौत
परिजनों में रोष
वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों में भी भारी रोष है. उनका कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दे. परिजनों ने बताया कि साजिद मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. दिन रात मेहनत से उसका घर चलता था. लेकिन तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से उसकी हत्या हो गई जिससे उसका परिवार भी असहाय हो गया है.