ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी लहर! पानीपत में जीवीएम स्कूल में एक ही कक्षा के 8 बच्चे संक्रमित - panipat corona active case

कोरोना की लहर एक बार फिर लोगों को डरा रही है. आए दिन संक्रमित मामलों में इजाफा हो रहा है. पानीपत की बात करें तो यहां रविवार को गीता विद्या मंदिर स्कूल में एक कक्षा के ही 8 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

coronavirus
coronavirus
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:50 PM IST

पानीपत: जिले में रविवार को 36 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसमें जीवीएम (गीता विद्या मंदिर) निंबरी स्कूल के एक ही कक्षा के 8 बच्चे भी शामिल हैं. गीता ग्रुप के चेयरमैन एसपी बंसल ने बताया कि 8 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल को 1 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि स्कूल में सैंपलिंग भी प्रबंधन द्वारा ही करवाई गई थी. अब सोमवार को बच्चों के अभिभावकों की सैंपलिंग के लिए मैसेज भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्कूल में सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को अलग-अलग स्कूलों में कुल 16 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढे़ं- हरियाणा सरकार के कई अधिकारी आए कोरोना की चपेट में, मुख्य सचिव विजय वर्धन भी कोरोना पॉजिटिव

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मार्च के 21 दिनों में ही फरवरी में मिले केसों के मुकाबले 80 प्रतिशत केस बढ़ गए हैं. फरवरी महीने में 169 केस मिले थे, जबकि मार्च में अब तक 304 केस आ चुके हैं. पिछले 154 केस तो सिर्फ एक सप्ताह में ही मिले हैं और 2 की कोरोना से जान भी गई है. अब तक 11 हजार 210 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.

ये भी पढे़ं- करनाल: सैनिक स्कूल कुंजपुरा में 83 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स की टीम तैनात

पानीपत: जिले में रविवार को 36 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसमें जीवीएम (गीता विद्या मंदिर) निंबरी स्कूल के एक ही कक्षा के 8 बच्चे भी शामिल हैं. गीता ग्रुप के चेयरमैन एसपी बंसल ने बताया कि 8 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल को 1 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि स्कूल में सैंपलिंग भी प्रबंधन द्वारा ही करवाई गई थी. अब सोमवार को बच्चों के अभिभावकों की सैंपलिंग के लिए मैसेज भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्कूल में सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को अलग-अलग स्कूलों में कुल 16 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढे़ं- हरियाणा सरकार के कई अधिकारी आए कोरोना की चपेट में, मुख्य सचिव विजय वर्धन भी कोरोना पॉजिटिव

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मार्च के 21 दिनों में ही फरवरी में मिले केसों के मुकाबले 80 प्रतिशत केस बढ़ गए हैं. फरवरी महीने में 169 केस मिले थे, जबकि मार्च में अब तक 304 केस आ चुके हैं. पिछले 154 केस तो सिर्फ एक सप्ताह में ही मिले हैं और 2 की कोरोना से जान भी गई है. अब तक 11 हजार 210 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.

ये भी पढे़ं- करनाल: सैनिक स्कूल कुंजपुरा में 83 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स की टीम तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.