ETV Bharat / state

पानीपत में 60 किलोमीटर के दायरे में 5 टोल प्लाजा, कैसे होंगे तीन महीने में बंद? - Nitin Gadkari Road Transport Minister

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Road Transport Minister) ने कहा कि देश में 60 किलोमीटर से कम दूरी के बीच में टोल नाका नहीं (Toll plaza closed within 60 kms) हो सकता. अगर ऐसा होगा तो आने वाले तीन महीने में उसे हटा दिया जाएगा, लेकिन पानीपत में तो 60 किलोमीटर के अंदर 5 टोल प्लाजा पड़ रहे हैं.

Toll Plaza in Panipat
Toll Plaza in Panipat
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:31 PM IST

पानीपत: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Road Transport Minister) ने मंगलवार 22 मार्च को लोकसभा में बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले 3 महीनों में कई अवैध टोल नाकों को बंद करने जा रही है. देश में 60 किलोमीटर से कम दूरी के बीच में टोल नाका नहीं (Toll plaza closed within 60 kms) हो सकता. कई जगहों पर ऐसे टोल नाके चल रहे हैं. जिन्हें आने वाले तीन महीनों में हटा दिया जाएगा.

गडकरी ने कहा, 'मैं सदन को भरोसा दिलाता हूं कि ऐसे सभी टोल नाके सरकार अगले 3 महीने के भीतर बंद करने जा रही है. क्योंकि ये गलत काम है और ऐसे टोल नाके चलाना अवैध है.' नितिन गडकरी के इस फैसले से लोगों को राहत की उम्मीद तो जगी, लेकिन लोगों का कहना है जब तक काम धरातल पर नहीं होता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. पानीपत में दैनिक यात्रियों ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो बढ़ती महंगाई में उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिलेगा.

पानीपत में 60 किलोमीटर के दायरे में 5 टोल प्लाजा

एक तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 60 किलो मीटर से कम दूरी के बीच टोल नाका नहीं होने की बात कह रहें तो दूसरी तरफ सरकार पानीपत में एक और टोल लगाने की तैयारी हो रही है. मतलब ये कि अब पानीपत में 60 किलोमीटर के दायरे में 5 टोल प्लाजा (5 toll plazas of 60 km in Panipat) हो जाएंगे. पहले ही 60 किलोमीटर के अंदर 4 टोल प्लाजा की वजह से जनता की जेब पर ढीली हो रही है.

ऐसे में पांचवां टोल बनने से जनता का सफर और महंगा हो जाएगा. अब बड़ा सवाल ये कि 60 किलोमीटर के अंदर एक टोल प्लाजा कैसे रहेगा? पानीपत जिला चारों तरफ टोल प्लाजाओं से घिरा है. पानीपत से अगर चंडीगढ़ की तरफ आप सफर करोगे तो 60 किलोमीटर के एरिया में आपको दो टोल प्लाजा मिलेंगे. एक टोल पानीपत में हो तो दूसरा घरौंडा यानी करनाल के पास दोनों टोल प्लाजा के बीच की दूरी 17 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा टला, अब इस तारीख को देगें करीब 500 करोड़ की सौगात

ऐसे ही अगर आप पानीपत से रोहतक जाएंगे तो आपको दो टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ेगा. एक टोल प्लाजा तो पानीपत में ही है और दूसरा डाहर टोल प्लाजा. जिसकी दूरी पानीपत से मात्र 9 किलोमीटर की है. अगर आपको पानीपत से दिल्ली जाना पड़े तब भी आपको 40 किलोमीटर के अंदर मुरथल टोल प्लाजा मिलेगा. कुल मिलाकर बात ये है कि पानीपत चारों तरफ से टोल प्लाजाओं से घिरा है. ऐसे में सरकार यहां एक और टोल प्लाजा लगाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में पानीपत में ही 60 किलोमीटर के दायरे में 5 टोल प्लाजा हो जाएंगे. अब देखना होगा कि तीन महीने से इनमें से कितने टोल प्लाजा खत्म होंगे और कितने सुचारू रहेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

पानीपत: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Road Transport Minister) ने मंगलवार 22 मार्च को लोकसभा में बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले 3 महीनों में कई अवैध टोल नाकों को बंद करने जा रही है. देश में 60 किलोमीटर से कम दूरी के बीच में टोल नाका नहीं (Toll plaza closed within 60 kms) हो सकता. कई जगहों पर ऐसे टोल नाके चल रहे हैं. जिन्हें आने वाले तीन महीनों में हटा दिया जाएगा.

गडकरी ने कहा, 'मैं सदन को भरोसा दिलाता हूं कि ऐसे सभी टोल नाके सरकार अगले 3 महीने के भीतर बंद करने जा रही है. क्योंकि ये गलत काम है और ऐसे टोल नाके चलाना अवैध है.' नितिन गडकरी के इस फैसले से लोगों को राहत की उम्मीद तो जगी, लेकिन लोगों का कहना है जब तक काम धरातल पर नहीं होता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता. पानीपत में दैनिक यात्रियों ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो बढ़ती महंगाई में उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिलेगा.

पानीपत में 60 किलोमीटर के दायरे में 5 टोल प्लाजा

एक तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 60 किलो मीटर से कम दूरी के बीच टोल नाका नहीं होने की बात कह रहें तो दूसरी तरफ सरकार पानीपत में एक और टोल लगाने की तैयारी हो रही है. मतलब ये कि अब पानीपत में 60 किलोमीटर के दायरे में 5 टोल प्लाजा (5 toll plazas of 60 km in Panipat) हो जाएंगे. पहले ही 60 किलोमीटर के अंदर 4 टोल प्लाजा की वजह से जनता की जेब पर ढीली हो रही है.

ऐसे में पांचवां टोल बनने से जनता का सफर और महंगा हो जाएगा. अब बड़ा सवाल ये कि 60 किलोमीटर के अंदर एक टोल प्लाजा कैसे रहेगा? पानीपत जिला चारों तरफ टोल प्लाजाओं से घिरा है. पानीपत से अगर चंडीगढ़ की तरफ आप सफर करोगे तो 60 किलोमीटर के एरिया में आपको दो टोल प्लाजा मिलेंगे. एक टोल पानीपत में हो तो दूसरा घरौंडा यानी करनाल के पास दोनों टोल प्लाजा के बीच की दूरी 17 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा टला, अब इस तारीख को देगें करीब 500 करोड़ की सौगात

ऐसे ही अगर आप पानीपत से रोहतक जाएंगे तो आपको दो टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ेगा. एक टोल प्लाजा तो पानीपत में ही है और दूसरा डाहर टोल प्लाजा. जिसकी दूरी पानीपत से मात्र 9 किलोमीटर की है. अगर आपको पानीपत से दिल्ली जाना पड़े तब भी आपको 40 किलोमीटर के अंदर मुरथल टोल प्लाजा मिलेगा. कुल मिलाकर बात ये है कि पानीपत चारों तरफ से टोल प्लाजाओं से घिरा है. ऐसे में सरकार यहां एक और टोल प्लाजा लगाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में पानीपत में ही 60 किलोमीटर के दायरे में 5 टोल प्लाजा हो जाएंगे. अब देखना होगा कि तीन महीने से इनमें से कितने टोल प्लाजा खत्म होंगे और कितने सुचारू रहेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.