पानीपत: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जाटल रोड पर बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार गांव शेरा 35 वर्षीय निवासी बलविंदर ड्यूटी खत्म करके अपने गांव जा रहा था. रास्ते में जाटल रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. वाहन चालक मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढे़ं- गोहाना: बहन के घर शादी से लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बलविंदर की मेडिकल की दुकान थी. वहीं परिजनों ने बताया कि बलविंदर की 15 दिन बाद शादी होनी थी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.