पानीपत: जिले के सिवाह गांव में 28 साल के युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के पीछे की वजह मानसिक रूप से परेशानी बताया जा रहा है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेजवा दिया है.
पानीपत के गांव शिवा में उस वक्त लोग सन्न रह गए जब गांव के एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली पुलिस की माने तो सुरेंद्र पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था इसी वजह से सुरेंद्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर अपने खेत में बने कमरे पर पहुंचा और वहां खुद के सीने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन: पानीपत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी
मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र के घर वाले उसे काफी समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन लेकिन सुरेंद्र मानसिक रूप से इतना परेशान हो चुका था उसने आज यह आत्मघाती कदम उठाया और खुद की जान ले ली.