पानीपत: जिला पुलिस ने एक घर से 2 लाख रुपए और ज्वैलरी चुराने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के अनवर, बिहार के मेहताब, अस्तक और अब्दुल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराया हुआ माल भी बरामद किया है. आरोपियों से एक ओमेगा घड़ी, 2 कंगन डायमंड सोना और एक हार डायमंड सोना बरामद हुआ है. बरामद माल की कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से बाकी माल को बरामद करने की कोशिश की जाएगी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर मांगी माफी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी 2021 को पानीपत के लाजपत नगर निवासी बवेजा ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 फरवरी 2021 को वह पत्नी के साथ अपने बेटे के पास गुरुग्राम गया था. 8 फरवरी 2021 को सुबह करीब 10 बजे उसके पास चौकीदार मनोज का फोन आया.
चौकीदार मनोज ने बताया कि रात को मकान में चोरी हो गई है. चौकीदार मनोज ने जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने कमरे में सो रहा था.रात में अचानक मनोज को शोर सुनाई दिया जैसे ही वह बाहर निकला तो 4 से 5 अज्ञात लोगों ने मनोज के साथ मारपीट की और आरोपी घर का सामान लेकर फरार हो गए.