ETV Bharat / state

पानीपत में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें बरामद

हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों के पास से 10 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं.

Bike Thief Arrested in Panipat
Bike Thief Arrested in Panipat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 9:00 PM IST

पानीपत: प्रदेश के पानीपत जिले की सीआईए-3 पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइकें बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले भूपेंद्र और राहुल के रूप में हुई है.

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि रविवार देर शाम उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर यूपी से सनौली रोड होते हुए पानीपत की तरफ आ रहे हैं. पुलिस टीम ने सूचना पर सनौली रोड काला अंब मोड़ पर नाकाबंदी करके संदिग्ध युवक पर नजर रखनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- एक ऐसा चोर...जो दिन में बेचता था सब्जियां, रात को चुराता था मोटरसाइकिल

कुछ देर पश्चात एक स्पलेंडर बाइक पर दो युवक यूपी की तरफ से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने बाइक को रुकवाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान भूपेंद्र पुत्र जितेंद्र व राहुल पुत्र नीम कुमार, निवासी बिरलियान, जिला शामली, यूपी के रूप में बताई. बाइक के कागजात मांगने पर दोनों युवक बहानेबाजी करने लगे. गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक करीब 10 दिन पहले जगदीश नगर में घर के बाहर से चोरी करने की बात स्वीकार की.

बाइक चोरी की वारदात के बारे में थाना किला में जान मोहम्मद पुत्र अलीशेर निवासी जगदीश नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने पानीपत व यूपी के शामली में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी की 9 अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. बाइक चोरी की उक्त वारदातों के बारे में थाना किला, थाना तहसील कैंप, थाना शहर, थाना चांदनी बाग व यूपी के शामली थाने में मुकदमें दर्ज हैं.

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनों ने मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपी पानीपत व शामली में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर आरोपी भूपेंद्र के घर में छुपाकर खड़ी कर देते थे. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 9 बाइक यूपी के शामली जिले के गांव बिरलियान में आरोपी भूपेंद्र के घर से बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों से 4 बाइक बरामद, जानिए किन इलाकों से की थी चोरी

पानीपत: प्रदेश के पानीपत जिले की सीआईए-3 पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइकें बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले भूपेंद्र और राहुल के रूप में हुई है.

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि रविवार देर शाम उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर यूपी से सनौली रोड होते हुए पानीपत की तरफ आ रहे हैं. पुलिस टीम ने सूचना पर सनौली रोड काला अंब मोड़ पर नाकाबंदी करके संदिग्ध युवक पर नजर रखनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- एक ऐसा चोर...जो दिन में बेचता था सब्जियां, रात को चुराता था मोटरसाइकिल

कुछ देर पश्चात एक स्पलेंडर बाइक पर दो युवक यूपी की तरफ से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने बाइक को रुकवाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान भूपेंद्र पुत्र जितेंद्र व राहुल पुत्र नीम कुमार, निवासी बिरलियान, जिला शामली, यूपी के रूप में बताई. बाइक के कागजात मांगने पर दोनों युवक बहानेबाजी करने लगे. गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक करीब 10 दिन पहले जगदीश नगर में घर के बाहर से चोरी करने की बात स्वीकार की.

बाइक चोरी की वारदात के बारे में थाना किला में जान मोहम्मद पुत्र अलीशेर निवासी जगदीश नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने पानीपत व यूपी के शामली में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी की 9 अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. बाइक चोरी की उक्त वारदातों के बारे में थाना किला, थाना तहसील कैंप, थाना शहर, थाना चांदनी बाग व यूपी के शामली थाने में मुकदमें दर्ज हैं.

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनों ने मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपी पानीपत व शामली में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर आरोपी भूपेंद्र के घर में छुपाकर खड़ी कर देते थे. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 9 बाइक यूपी के शामली जिले के गांव बिरलियान में आरोपी भूपेंद्र के घर से बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों से 4 बाइक बरामद, जानिए किन इलाकों से की थी चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.