पंचकूला: क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. आर्मी का जवान बताकर फ्लैट किराए पर लेने के बहाने महिला के खाते से एक लाख 15 हजार (onilne fraud in panchkula) ठग लिए. इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को एक हैकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को पंचकूला की जिला अदालत में पेश किया और कोर्ट ने पूछताछ के लिए आरोपी को 10 दिन के पुलिस रिमांड भेजा दिया है.
जांच अधिकारी राज सिंह ने बताया कि पंचकूला सेक्टर 20 की रहने वाली एक महिला ने अपना राजस्थान में एक फ्लैट किराए पर देने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन डाला था. विज्ञापन देखकर फ्लैट किराए पर लेने के बहाने से और खुद को आर्मी का जवान बताकर महिला के खाते से ऑनलाइन फ्रॉड कर एक लाख पैंतरा हजार लाख रुपये निकला लिए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी ने जब महिला से पैसे देने के लिए गूगल पे अकाउंट का लिंक तो आरोपी ने महिला के खाते से पैसे निकाल लिए. आरोपी राजस्थान के भरतपुर निवासी जावेद है और इसके साथ पूरा गैंग काम करता है.
ये भी पढ़ें- रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से 7 लाख की ठगी, मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार
जांच अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर में पूरा गांव हैकिंग का काम करता है और क्राइम ब्रांच इस मामले को लेकर जांच पड़ताल करेगी और बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और ऑनलाइन ठगी किए हुए पैसे भी बरामद किए जाएंगे. आरोपी को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया है और कई खुलासे होने की उम्मीद है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP