पंचकूला: हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के नवनियुक्त चेयरमैन नयनपाल रावत पदभार संभालने के बाद बुधवार को पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. हरियाणा स्टेट कारपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने बताया कि 2019 से लेकर 2020 में निगम द्वारा राज्य में करीब 11 स्थानों पर 72122 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के वेयरहाउस गोदामों को लेकर कई योजनाएं विभाग की तरफ से जल्द शुरू की जाएंगी.
नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के हिसाब से वेयरहाउस को आगे बढ़ाने और उसमें बदलाव करने का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि 72122 मीट्रिक टन के गोदामों का पुनर्निर्माण होने जा रहा है. रावत ने बताया कि जल्द ही 25000 हजार मीट्रिक टन के गोदाम वेयरहाउस कॉरपोरेशन की तरफ से तैयार कर दिए जाएंगे, जिसके बाद दो जिलों पर मुख्यमंत्री की तरफ से शिलान्यास भी किया जाएगा.
'सूबे में अनाज के गोदामों की समीक्षा की जाएगी'
नयनपाल रावत ने कहा कि हरियाणा के गोदामों की स्थिति का जायजा समय-समय पर लिया जाएगा और कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि कामकाज में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पानीपत में अतिक्रमण का 'आतंक', 80 से 30 फुट पर सिमटी लंबी चौड़ी सड़कें
'अनाज को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी'
उन्होंने कहा कि गोदामों में अनाज की अव्यवस्था को लेकर कोई शिकायत अगर आती है तो उस पर गोदाम चेक किए जाएंगे और किसी भी कीमत पर अनाज के रख रखाव को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रावत ने कहा कि जो गोदाम खंडहर में तब्दील हो गए हैं उन्हें दोबारा से ठीक करके बनाया जाएगा.